भोपाल। प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने मंदी के दौर में आम जनता को बड़ा झटका दिया है. सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर 5 फीसदी टैक्स बढ़ाया है. जिसके बाद पेट्रोल की कीमत में करीब 2.91 पैसे की बढ़ोत्तरी हो रही है. तो वहीं डीजल पर करीब 2.86 पैसे बढ़ाएं गए है. जिसके बाद पेट्रोल 82 रुपए और डीजल के करीब 73 रुपए प्रति लीटर हो गया है.
प्रदेश सरकार ने पेट्रोल और डीजल के अलावा शराब पर 5 फीसदी वैट बढ़ाने का फैसला लिया है. पेट्रोल, डीजल और शराब पर वैट लगाने के बाद सरकार को 3 हजार करोड़ रुपये की आमदनी होगी.
आम लोगों के मुताबिक पेट्रोल, डीजल पहले से ही महंगा है. इससे तो आम लोगों की परेशानी बढ़ेगी. सरकार को इस पर दोबारा विचार करना चाहिए.