भोपाल। उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ में नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म के बाद मध्यप्रदेश में भोपाल सहित तीन जगह से नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटनाएं सामने आई हैं. जहां प्रदेश सरकार भोपाल पीड़िता के साथ ही उज्जैन पीड़िता की भी आर्थिक मदद करेगी. साथ ही सरकार ने जबलपुर की रेप पीड़ित के इलाज का पूरा खर्चा उठाने की भी बात कही है.
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश में नाबालिगों के साथ घट रही घटनाओं को बेहद दुखद और निंदनीय बताया है. उन्होंने पुलिस प्रशासन को कड़े कदम उठाने के साथ ही पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री कमलनाथ भोपाल और उज्जैन रेप पीड़िता के परिजनों को 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का एलान किया है.
साथ ही जबलपुर की रेप पीड़िता के इलाज का भी पूरा खर्च उठाने की बात कही है. मध्यप्रदेश कांग्रेस और मुख्यमंत्री कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने का कहना है कि मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने का एलान किया है. आर्थिक सहायता पीड़ित परिवार तक पहुंचाने की यह जिम्मेदारी मुख्यमंत्री ने स्थानीय मंत्रियों को सौंपी है.