ETV Bharat / state

बदनावर से प्रत्याशी बदले जाने का मामला: कमलनाथ बोले- अभिषेक सिंह जैसे नेता कांग्रेस की असली ताकत

कांग्रेस ने बदनावर सीट से पहले अभिषेक सिंह टिंकू को प्रत्याशी बनाया था, लेकिन अब कमल सिंह पटेल को उम्मीदवार घोषित किया गया है. इस मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने अभिषेक सिंह टिंकू और जीपी सिंह के त्याग की सराहना की है. पढ़िए पूरी ख़बर..

Kamal Nath
कमलनाथ
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 5:05 PM IST

Updated : Oct 6, 2020, 5:27 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने पूर्व में घोषित प्रत्याशी को बदलकर नए प्रत्याशी के नाम का एलान कर दिया है. कांग्रेस ने बदनावर सीट से पहले अभिषेक सिंह टिंकू को बदनावर का प्रत्याशी बनाया था, लेकिन अब कमल सिंह पटेल को उम्मीदवार घोषित किया गया है. इस मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने अभिषेक सिंह टिंकू और जीपी सिंह के त्याग की सराहना करते हुए कहा है कि ऐसे नेता ही कांग्रेस की असली ताकत हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि धार जिले के बदनावर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी बदले जाने के निर्णय पर अभिषेक सिंह और जीपी सिंह ने जो त्याग किया है, मैं उसकी सराहना करता हूं. उन्होंने कहा कि ऐसे कर्मठ व समर्पित राजनेता और कार्यकर्ता ही कांग्रेस पार्टी की असली ताकत हैं, जिन्होंने अपनी कर्मठता से पार्टी को आज तक जीवित रखा है.

कमलनाथ ने कहा कि पार्टी नेतृत्व के निर्णय के अनुसार बदनावर विधानसभा उपचुनाव में कमल पटेल को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद अभिषेक सिंह और जीपी सिंह ने पार्टी हित में व्यक्तिगत हित से ऊपर उठकर जिस प्रकार उदार भावना का परिचय दिया है. वह इस बात का प्रतीक है कि कांग्रेस पार्टी में पद और लोभ से परे निष्ठावान लोग स्वहित को नहीं बल्कि उनके लिए पार्टी और उसके द्वारा लिए गए निर्णय सर्वोपरि है.

ये भी पढ़ें: बदनावर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी कमल सिंह पटेल ने किया 28 सीटों पर जीत का दावा

कमलनाथ ने कहा कि अभिषेक सिंह एवं जीपी सिंह का परिवार सदैव कांग्रेस पार्टी के प्रति समर्पित रहा है. बदनावर के उपचुनाव में प्रत्याशी परिवर्तन के बाद सिंह परिवार ने इसी भावना का परिचय दिया है.

प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, जिसमें धार जिले की बदनावर विधानसभा सीट भी शामिल है, जहां पर बीजेपी के उम्मीदवार कैबिनेट मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के सामने कांग्रेस पार्टी ने अपने सर्वे के आधार पर युवा नेता अभिषेक सिंह राठौर (टिंकू बना) को अपना उम्मीदवार घोषित किया था. अभिषेक सिंह राठौड़ का नाम घोषित होने के बाद बदनावर और जिला कांग्रेस इकाई ने उनको भाजपा प्रत्याशी राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के सामने कमजोर प्रत्याशी बताकर विरोध किया था और टिकट बदलने कि मांग की थी, जिसके बाद प्रदेश कांग्रेस ने बदनावर में टिकट बदलाव पर विचार विमर्श किया और युवा नेता अभिषेक सिंह राठौर का टिकट काटकर 68 साल के कमल सिंह पटेल को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.

भोपाल। मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने पूर्व में घोषित प्रत्याशी को बदलकर नए प्रत्याशी के नाम का एलान कर दिया है. कांग्रेस ने बदनावर सीट से पहले अभिषेक सिंह टिंकू को बदनावर का प्रत्याशी बनाया था, लेकिन अब कमल सिंह पटेल को उम्मीदवार घोषित किया गया है. इस मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने अभिषेक सिंह टिंकू और जीपी सिंह के त्याग की सराहना करते हुए कहा है कि ऐसे नेता ही कांग्रेस की असली ताकत हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि धार जिले के बदनावर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी बदले जाने के निर्णय पर अभिषेक सिंह और जीपी सिंह ने जो त्याग किया है, मैं उसकी सराहना करता हूं. उन्होंने कहा कि ऐसे कर्मठ व समर्पित राजनेता और कार्यकर्ता ही कांग्रेस पार्टी की असली ताकत हैं, जिन्होंने अपनी कर्मठता से पार्टी को आज तक जीवित रखा है.

कमलनाथ ने कहा कि पार्टी नेतृत्व के निर्णय के अनुसार बदनावर विधानसभा उपचुनाव में कमल पटेल को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद अभिषेक सिंह और जीपी सिंह ने पार्टी हित में व्यक्तिगत हित से ऊपर उठकर जिस प्रकार उदार भावना का परिचय दिया है. वह इस बात का प्रतीक है कि कांग्रेस पार्टी में पद और लोभ से परे निष्ठावान लोग स्वहित को नहीं बल्कि उनके लिए पार्टी और उसके द्वारा लिए गए निर्णय सर्वोपरि है.

ये भी पढ़ें: बदनावर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी कमल सिंह पटेल ने किया 28 सीटों पर जीत का दावा

कमलनाथ ने कहा कि अभिषेक सिंह एवं जीपी सिंह का परिवार सदैव कांग्रेस पार्टी के प्रति समर्पित रहा है. बदनावर के उपचुनाव में प्रत्याशी परिवर्तन के बाद सिंह परिवार ने इसी भावना का परिचय दिया है.

प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, जिसमें धार जिले की बदनावर विधानसभा सीट भी शामिल है, जहां पर बीजेपी के उम्मीदवार कैबिनेट मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के सामने कांग्रेस पार्टी ने अपने सर्वे के आधार पर युवा नेता अभिषेक सिंह राठौर (टिंकू बना) को अपना उम्मीदवार घोषित किया था. अभिषेक सिंह राठौड़ का नाम घोषित होने के बाद बदनावर और जिला कांग्रेस इकाई ने उनको भाजपा प्रत्याशी राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के सामने कमजोर प्रत्याशी बताकर विरोध किया था और टिकट बदलने कि मांग की थी, जिसके बाद प्रदेश कांग्रेस ने बदनावर में टिकट बदलाव पर विचार विमर्श किया और युवा नेता अभिषेक सिंह राठौर का टिकट काटकर 68 साल के कमल सिंह पटेल को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.

Last Updated : Oct 6, 2020, 5:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.