भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बार फिर ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है. कमलनाथ ने ट्वीट में लिखा कि मध्य प्रदेश में अब लोगों को अपने परिजनों के मृत्यु प्रमाण पत्र में मौत का कारण लिखाने के लिए भी जद्दोजहद करना पड़ रही है, इसके लिए भी लोगों को लाइन में लगना पड़ रहा है. ये कैसी बीजेपी की सरकार है?
मौत का कारण लिखाने के लिए लग रही लाइन
कमलनाथ ने ट्वीट कर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए लिखा कि पहले सरकार ने नोटबंदी कर लोगों को लाइन में लगाया, फिर कोरोना काल में इलाज और बेड के लिए लोग लाइन में लगे. कमलनाथ ने कहा कि इसके बाद जनता ऑक्सीजन, रेमडेसिविर और ब्लैक फंगस के इंजेक्शन के लिए लाइन में लगी. अब जनता मौत का कारण लिखवाने के लिए लाइन में लग रही है.
-
और अब मृत्यु प्रमाण पत्र में मौत का कारण लिखाने की जद्दोजहद , लोग लाइनों में ?
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) June 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">और अब मृत्यु प्रमाण पत्र में मौत का कारण लिखाने की जद्दोजहद , लोग लाइनों में ?
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) June 3, 2021और अब मृत्यु प्रमाण पत्र में मौत का कारण लिखाने की जद्दोजहद , लोग लाइनों में ?
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) June 3, 2021
किसानों को राहतः सरकार ब्याज के लिए देगी 50 करोड़ रुपए का अनुदान
कांग्रेस लगातार लगातार उठा रही सवाल
कोरोना संक्रमण के दौरान हुई मौतों को लेकर प्रदेश कांग्रेस लगातार सवाल उठा रही है. कांग्रेस का आरोप है कि सरकार कोरोना से हुई मौत के झूठे आंकड़े पेश कर रही है. इसको लेकर सरकार और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है.