भोपाल। कमलनाथ सरकार गिरने के बाद अस्तित्व में आयी शिवराज सरकार के बाद से ही मंत्रिमंडल के विस्तार की अटकलें जोर पकड़ती रहीं हैं. आज मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने अपने 100 दिन पूरे कर लिए हैं, मगर आलम ये है कि शिवराज अपनी टीम यानी कि मंत्रिमंडल का गठन नहीं कर पा रहे हैं. रविवार की शाम और सोमवार को पूरा दिन दिल्ली में बिताने के बाद शिवराज सिंह आज सुबह भोपाल लौटे हैं, मंत्रिमंडल को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में सीएम साहब का कहना है कि कल छोड़कर कभी भी विस्तार किया जा सकता है, शिवराज सिंह चौहान की नई टीम को लेकर ज्योतिषाचार्य प्रहलाद पंडा का कहना है कि ग्रह नक्षत्रों की गणना के अनुसार यदि देवशयनी ग्यारस के पहले शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार होता है तो यह तय है कि स्थिर रहने वाली सरकार होगी.
ज्योतिषाचार्य प्रहलाद पंडा के अनुसार यदि 30 जून यानी आज मंत्रिमंडल का विस्तार होता है तो शपथ लेने वाले मंत्री स्थिर सरकार चला पाएंगे, जबकि चार महीने बाद ग्रहों की स्थितियां बदलने के बाद कुछ उठापटक की संभावनाएं नजर आती हैं.
क्या कहते हैं ज्योतिषी
भारतीय जनता पार्टी आम तौर पर संस्कार और रीति-रिवाजों परंपराओं को मानने वाली पार्टी है. ऐसे में जानकारों के अनुसार शिवराज भी यही चाहते हैं कि देव शयनी ग्यारस के पहले प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार हो, लेकिन दिल्ली दौरे बाद मध्यप्रदेश लौटे शिवराज सिंह ने ऐसा कोई संकेत नहीं दिया है, ज्योतिषाचार्य पहलाद पंडा के मुताबिक अगर आज मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हुआ तो शिवराज सिंह को अपनी टीम बनाने में लंबा वक्त लग सकता है और चार महीने बाद जरूर ग्रहों की स्थितियां बदलने के बाद कुछ उठापटक की संभावनाएं नजर आती हैं.
ये है शिवराज की परेशानी
मंत्रिमंडल में शिवराज सिंह अपने चेहेते नेताओं को शामिल करना चाहते हैं, जबकि उनके सामने सिंधिया समर्थकों को शामिल करना परेशानी खड़ी कर रहा है. शिवराज की परेशानी यही है कि यदि सिंधिया समर्थक बढ़ेंगे, तो उनके साथी कम होते जायेंगे. इसलिये कई दौर की बैठकों के बाद भी सहमति नहीं बन पा रही है. सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय नेतृत्व ने मंत्रिमंडल विस्तार को हरी झंडी दे दी है, मगर किन चेहरों को जगह मिले, इस पर अंतिम फैसला नहीं हो पाया है.
नरोत्तम मिश्रा दिल्ली तलब
इधर आज मप्र राज्यपाल पद का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहीं आनंदीबेन पटेल ने भी भोपाल जाने का कार्यक्रम टाल दिया है, जबकि बीजेपी सरकार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मंत्री नरोत्तम मिश्रा को अचानक दिल्ली बुलाया गया है. बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार के लिए कई दौर की बैठकें होनी हैं. इसके बाद तय होगा कि मंत्रिमंडल का विस्तार कब होगा.