भोपाल। मध्यप्रदेश में 24 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी हैं. इसी क्रम में राज्यसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आपातकाल को काला दिन कहते हुए कहा कि कई लोग कह रहे होंगे कि सिंधिया ने पार्टी बदल ली, इसलिए आपातकाल की बात कर रहे हैं. क्योंकि कई जगह आसपास चील बैठे हैं, जो नाचने के लिए तैयार हैं लेकिन जिसको जितना नोचना है नोच लें. इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ये भी कहा है कि मैंने कल भी कहा था और आज भी कहना चाहता हूं कि टाइगर अभी जिंदा है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मैंने कांग्रेस में रहकर भी सत्य बात की और आपातकाल का विरोध किया था, तो वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी सभा को संबोधित करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया की जमकर तारीफ की थी. इतना ही नहीं वर्चुअल सभा को संबोधित करते हुए सिंधिया ने कहा कि मुझे संबोधित करने का मौका मिला है. इसके लिए मैं शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद करता हूं.
वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा है कि जिस कोरोना संक्रमण के समय भारत ने अपने झंडे को विश्व के पटल पर रखा है. पूरी दुनिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साहस और संकल्प को देख रही है. और पीएम मोदी इन दिनों चीन को ठोस जवाब दे रहे हैं, यही वजह है कि वह ऑफिस में नहीं बल्कि लेह में बैठे हुए हैं. साथ ही सिंधिया ने कहा कि मौजूदा समय में हमें दलगत राजनीति से ऊपर उठकर बात करने की जरूरत है.