भोपाल। बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राजधानी के एशबाग थाने में पदस्थ आरक्षक धर्मेद्र बघेल से फोन पर बात की और उनका हाल-चाल जाना. दरअसल आरक्षक धर्मेद्र बघेल कोरोना प्रभावित क्षेत्र में अपनी ड्यूटी निभा रहे थे जिससे वे भी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे.
-
भोपाल में आरक्षक धर्मेंद्र बघेल कोरोना प्रभावित क्षेत्र में अपना फ़र्ज़ निभाने के दौरान संक्रमित हो गए थे। अब कोरोना से जंग जीती व स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं।आज उनसे फ़ोन पर चर्चा कर उनका हौसला बढ़ाया। साथ ही विश्वास दिलाया कि मैं पुलिस जवानों के साथ खड़ा हूँ।
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) April 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">भोपाल में आरक्षक धर्मेंद्र बघेल कोरोना प्रभावित क्षेत्र में अपना फ़र्ज़ निभाने के दौरान संक्रमित हो गए थे। अब कोरोना से जंग जीती व स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं।आज उनसे फ़ोन पर चर्चा कर उनका हौसला बढ़ाया। साथ ही विश्वास दिलाया कि मैं पुलिस जवानों के साथ खड़ा हूँ।
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) April 25, 2020भोपाल में आरक्षक धर्मेंद्र बघेल कोरोना प्रभावित क्षेत्र में अपना फ़र्ज़ निभाने के दौरान संक्रमित हो गए थे। अब कोरोना से जंग जीती व स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं।आज उनसे फ़ोन पर चर्चा कर उनका हौसला बढ़ाया। साथ ही विश्वास दिलाया कि मैं पुलिस जवानों के साथ खड़ा हूँ।
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) April 25, 2020
अब कोरोना से जंग जीतकर आरक्षक ठीक हुए हैं और अस्पताल से घर वापस लौटे हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बात करते हुए आरक्षक को योद्धा बताया और पूरे पुलिस विभाग के योगदान को लेकर भी जमकर तारीफ की. साथ ही एक ट्वीट कर उनका हौसला भी बढ़ाया.