भोपाल। IIFA के 700 करोड़ रुपए का उपयोग शिवराज सरकार अब कोरोना को हराने के लिए करेगी. मध्य प्रदेश सरकार के इस फैसले की बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तारीफ की है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया है कि मध्यप्रदेश सरकार के इस फैसले का मैं स्वागत करता हूं.
-
मध्य प्रदेश सरकार के इस फैसले का मैं स्वागत करता हूँ।सरकार आम जनता के हित में इस कदम को उठाकर कोरोना के खिलाफ मजबूत इच्छाशक्ति से लड़ाई लड़ रही है। मुझे पूरा विश्वास है कि आम जनता के साथ मिलकर हम इस महामारी से लड़ेंगे भी और जीतेंगे भी। @ChouhanShivraj https://t.co/77rFUcI8p1
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) April 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मध्य प्रदेश सरकार के इस फैसले का मैं स्वागत करता हूँ।सरकार आम जनता के हित में इस कदम को उठाकर कोरोना के खिलाफ मजबूत इच्छाशक्ति से लड़ाई लड़ रही है। मुझे पूरा विश्वास है कि आम जनता के साथ मिलकर हम इस महामारी से लड़ेंगे भी और जीतेंगे भी। @ChouhanShivraj https://t.co/77rFUcI8p1
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) April 10, 2020मध्य प्रदेश सरकार के इस फैसले का मैं स्वागत करता हूँ।सरकार आम जनता के हित में इस कदम को उठाकर कोरोना के खिलाफ मजबूत इच्छाशक्ति से लड़ाई लड़ रही है। मुझे पूरा विश्वास है कि आम जनता के साथ मिलकर हम इस महामारी से लड़ेंगे भी और जीतेंगे भी। @ChouhanShivraj https://t.co/77rFUcI8p1
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) April 10, 2020
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि सरकार आम जनता के हित में इस कदम को उठाकर कोरोना के खिलाफ मजबूत इच्छाशक्ति से लड़ाई लड़ रही है. मुझे पूरा विश्वास है कि आम जनता के साथ मिलकर हम इस महामारी से लड़ेंगे भी और जीतेंगे भी.
मध्यप्रदेश के भोपाल और इंदौर में आईफा का आयोजन होना था, जिसे अब कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण की वजह से स्थगित कर दिया गया है. आईफा के आयोजन के लिए 700 करोड़ रुपये राज्य सरकार खर्च करने वाली थी, लेकिन ये राशि अब सीएम रिलीफ फंड में कोविड-19 से लड़ने के लिए ट्रांसफर कर दी गई है.