भोपाल। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने टीकमगढ़ जिले के कुड़ीला में संत रविदास जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में अतिथि शिक्षकों की मांगों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर मांगें पूरी नहीं हुईं तो वह अतिथि शिक्षकों के साथ सड़क पर उतरेंगे.
उनके बयान के बाद से सियासत गरमा गई है, उनकी कमलनाथ सरकार के खिलाफ नाराजगी साफ दिखाई दे रही है. वहीं कांग्रेस ने उनके बयान का समर्थन करते हुए कहा है कि हम वचन पत्र के वचन शत-प्रतिशत निभाएंगे. दरअसल टीकमगढ़ के कुड़ीला में सभा को संबोधित करते हुए वहां मौजूद अतिथि शिक्षकों को संबोधित करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि अतिथि शिक्षकों की मांगों को घोषणा पत्र में अंकित किया गया था.
उनके इस बयान को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा ने सही ठहराया है. उन्होंने कहा कि जनता के बीच हमने विश्वास और अपने वचनों को पूरा करेंगे. केंद्रीय नेतृत्व ने वचन पत्र को मॉनिटर करने के लिए कमेटी बनाई है. वह कमेटी देखेगी कि वचन पत्र शत-प्रतिशत लागू हो जाता है ।