दिल्ली: भोपाल: मध्य प्रदेश में जारी सियासी उठापटक के बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी भाजपा में शामिल हो गए. सिंधिया अपने घर से काली रेंज रोवर में सवार होकर बीजेपी दफ्तर के लिए निकले. उनके साथ भाजपा नेता जफर इस्लाम थे. जफर इस्लाम सिंधिया के भाजपा में शामिल होने के मुख्य सूत्रधार बताए जा रहे हैं.
दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सिंधिया को बीजेपी की सदस्यता दिलवाई. इस मौके पर मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद रहे. बीजेपी में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह जी का शुक्रिया की उन्होंने अपने परिवार में स्थान दिया. सिंधिया बोले कि मेरे जीवन में दो तारीख काफी अहम रही हैं, इनमें पहला 30 सितंबर 2001 जिस दिन मैंने अपने पिता को खोया, वो जिंदगी बदलने वाला दिन है. और दूसरी तारीख 10 मार्च 2020 को जहां जीवन में एक बड़ा निर्णय मैंने लिया है.
सिंधिया बोले कि आज मन व्यथित है और दुखी भी है. उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. सिंधिया ने कहा कि जो कांग्रेस पार्टी पहले थी वो अब नहीं है. कांग्रेस में काम करने का वातावरण नहीं है. सिंधिया ने कहा कि 2018 में जब मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी तो एक सपना था, लेकिन वो बिखर चुका है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने वादे पूरे नहीं किए हैं.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि एमपी में भ्रष्टाचार चरम पर है और किसानों के साथ अन्याय हो रहा है. कांग्रेस में रहकर काम करने का वातावरण अब नहीं है. सिंधिया ने आरोप लगाया है कि उन्होंने एमपी की जनता की समस्याओं को लेकर आवाज उठाई लेकिन कमलनाथ सरकार ने नहीं सुनी. जिसकी वजह से उन्होंने बीजेपी ज्वाइन की है.