ETV Bharat / state

भोपाल: 40वीं जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता, रिकर्व राउंड में झारखंड और महाराष्ट्र ने मारी बाजी - mp news

राजधानी भोपाल में जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी
author img

By

Published : Feb 14, 2019, 11:19 AM IST

भोपाल। राजधानी में चल रही 40वीं एनटीपीसी जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के तहत बुधवार को रिकर्व राउंड के इवेंट खेले गए. जिसके तहत बालक और बालिका वर्ग के मुकाबलों में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.

रिकर्व इवेंट के बालिका वर्ग मुकाबले में झारखंड की कोमोलिक बारी ने 650 अंक हासिल कर पहला स्थान हासिल किया. वहीं पंजाब की सहजप्रीत कौर ने 644 अंक के साथ दूसरा और झारखंड की ही अंकिता भगत ने 641 अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है. इसी तरह बालक वर्ग के मुकाबले में महाराष्ट्र के मयूर रोकड़े 668 अंकों के साथ पहले, हरियाणा की पारस हुड्डा 667 अंकों के साथ दूसरे और राजस्थान के जगदीश चौधरी 661 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी
undefined

प्रतियोगिता के तहत बालक वर्ग टीम इवेंट में महाराष्ट्र ने पहला, असम ने दूसरा और हरियाणा ने तीसरा स्थान हासिल किया है. वहीं दूसरी ओर बालिका वर्ग के टीम इवेंट में हरियाणा पहले, झारखंड दूसरे और पंजाब तीसरे स्थान पर रहा. 40वीं जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के तहत आज बालक और बालिका वर्ग में ओलंपिक राउंड और रिकर्व मिक्स्ड राउंड के इवेंट खेले जाएंगे. जिसके साथ ही प्रतियोगिता का समापन हो जाएगा.

भोपाल। राजधानी में चल रही 40वीं एनटीपीसी जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के तहत बुधवार को रिकर्व राउंड के इवेंट खेले गए. जिसके तहत बालक और बालिका वर्ग के मुकाबलों में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.

रिकर्व इवेंट के बालिका वर्ग मुकाबले में झारखंड की कोमोलिक बारी ने 650 अंक हासिल कर पहला स्थान हासिल किया. वहीं पंजाब की सहजप्रीत कौर ने 644 अंक के साथ दूसरा और झारखंड की ही अंकिता भगत ने 641 अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है. इसी तरह बालक वर्ग के मुकाबले में महाराष्ट्र के मयूर रोकड़े 668 अंकों के साथ पहले, हरियाणा की पारस हुड्डा 667 अंकों के साथ दूसरे और राजस्थान के जगदीश चौधरी 661 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी
undefined

प्रतियोगिता के तहत बालक वर्ग टीम इवेंट में महाराष्ट्र ने पहला, असम ने दूसरा और हरियाणा ने तीसरा स्थान हासिल किया है. वहीं दूसरी ओर बालिका वर्ग के टीम इवेंट में हरियाणा पहले, झारखंड दूसरे और पंजाब तीसरे स्थान पर रहा. 40वीं जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के तहत आज बालक और बालिका वर्ग में ओलंपिक राउंड और रिकर्व मिक्स्ड राउंड के इवेंट खेले जाएंगे. जिसके साथ ही प्रतियोगिता का समापन हो जाएगा.

Intro:भोपाल- भोपाल- राजधानी में चल रही 40वीं एनटीपीसी जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के तहत आज रिकर्व राउंड के इवेंट खेले गए जिसके तहत बालक और बालिका वर्ग के मुकाबलों में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।


Body:रिकर्व इवेंट के बालिका वर्ग मुकाबले में झारखंड की कोमोलिक बारी ने 650 अंक हासिल कर पहला स्थान जीता, वही पंजाब की सहजप्रीत कौर ने 644 अंक के साथ दूसरा और झारखंड की अंकिता भगत ने 641 अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।
इसी तरह बालक वर्ग के मुकाबले में महाराष्ट्र के मयूर रोकड़े 668 अंकों के साथ पहले, हरियाणा की पारस हुड्डा 667 अंकों के साथ दूसरे और राजस्थान के जगदीश चौधरी 661 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
प्रतियोगिता के तहत देखकर बालक वर्ग टीम इवेंट में महाराष्ट्र ने पहला,असम ने दूसरा और हरियाणा ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं दूसरी ओर बालिका वर्ग के टीम इवेंट में हरियाणा पहले, झारखंड दूसरे और पंजाब तीसरे स्थान पर रहे।


Conclusion:40 वी जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के तहत कल बालक और बालिका वर्ग में ओलंपिक राउंड और रिकर्व मिक्सड राउंड के इवेंट खेले जाएंगे इसके साथ ही प्रतियोगिता का समापन होगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.