भोपाल। मध्य प्रदेश चिकित्सा विभाग ने कुछ दिनों पहले प्रदेश में संचालित सभी चिकित्सा महाविद्यालयों के समय में बदलाव किया था. साथ ही रविवार और शासकीय अवकाश के दिनों में भी ओपीडी चालू रखने का आदेश जारी किया था. इस आदेश के खिलाफ मध्य प्रदेश मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन (Madhya Pradesh Medical Teachers Association) ने पहले ही अपना विरोध जताया था. अब इस आदेश के खिलाफ में जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने भी अपना विरोध जताया है.
![letter to Medical Education Minister](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9719777_747_9719777_1606755674027.png)
इस निर्णय का पालन संभव नहीं
जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, अतिरिक्त मुख्य सचिव और कमिश्नर मेडिकल एजुकेशन को पत्र लिखकर अपने विरोध से अवगत कराया है. अपने पत्र में JDA (Junior Doctor Association) ने लिखा है कि चिकित्सा महाविद्यालयों के समय में जो बदलाव किया गया. वह अव्यवहारिक, अलोकतांत्रिक, असंवैधानिक और अमानवीय है. इस निर्णय का पालन किया जाना किसी भी सूरत में संभव नहीं है. मध्य प्रदेश के समस्त जूनियर डॉक्टर्स इसका विरोध करते हैं. इस संबंध में हम आप सभी से मिलना चाहते हैं और अगर इस आदेश पर आगे विचार-विमर्श नहीं किया गया और डॉक्टर्स की ओर से कोई ठोस कदम उठाया जाता है तो इसकी पूरी जवाबदारी प्रशासन की होगी.
मेडिकल टीचर्स कर चुके है विरोध
इससे पहले मेडिकल टीचर एसोसिएशन भी इस आदेश का विरोध कर चुका है. मेडिकल टीचर एसोसिएशन ने भी इस आदेश को रद्द करने की मांग की है. और कहा है कि अगर इस आदेश पर जल्द से जल्द कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी तो हो सकता है कि प्रदेश के सभी मेडिकल टीचर्स और जूनियर डॉक्टर मिलकर आंदोलन करें.
पढ़ें- केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की बेटी की शादी में बीजेपी नेताओं का जमघट, वर-वधू को दिया आशीर्वाद
इस आदेश के मुताबिक प्रदेश के सभी चिकित्सा महाविद्यालयों की ओपीडी का समय सुबह 8 बजे से लेकर दिन के 3 बजे तक है. इसके साथ ही रविवार और सभी शासकीय अवकाश के दिन भी ओपीडी खोलने का आदेश दिया गया है, जिसका विरोध इस वक्त सभी डॉक्टर मिलकर कर रहे हैं.