भोपाल। कांग्रेस के युवा नेता जीतू पटवारी ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद ग्रहण करने के पहले ऐतिहासिक रोड शो किया. करीब 11 घंटे में 250 किलोमीटर के रोड़ शो के बाद भोपाल प्रदेश कार्यालय पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष का पदभार ग्रहण कर लिया है. जीतू पटवारी देवास, उज्जैन, सीहोर होते हुए भोपाल प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने उज्जैन में बाबा महाकाल की पूजा अर्चना की. जीतू के रोड शो में कार्यकर्ताओं का बड़ा काफिला राऊ से ही उनके साथ भोपाल पहुंचा. हालांकि जीतू पटवारी के पदभार ग्रहण में प्रदेश के दोनों दिग्गज नेता कमलनाथ और दिग्विजय सिंह शामिल नहीं हुए. दोनों ही नेता भोपाल में नहीं हैं.
-
नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी का क़ाफ़िला भोपाल पहुँचा, जगह जगह पर कार्यकर्ता और समर्थक जीतू पटवारी जी का स्वागत कर रहे हैं।
— MP Congress (@INCMP) December 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
“जय कांग्रेस, जय मध्यप्रदेश” pic.twitter.com/COj2orBc31
">नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी का क़ाफ़िला भोपाल पहुँचा, जगह जगह पर कार्यकर्ता और समर्थक जीतू पटवारी जी का स्वागत कर रहे हैं।
— MP Congress (@INCMP) December 19, 2023
“जय कांग्रेस, जय मध्यप्रदेश” pic.twitter.com/COj2orBc31नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी का क़ाफ़िला भोपाल पहुँचा, जगह जगह पर कार्यकर्ता और समर्थक जीतू पटवारी जी का स्वागत कर रहे हैं।
— MP Congress (@INCMP) December 19, 2023
“जय कांग्रेस, जय मध्यप्रदेश” pic.twitter.com/COj2orBc31
बीजेपी ने वचन पूरे नहीं किए तो जनवरी में 2 लाख लोग सड़क पर उतरेंगे: जीतू पटवारी ने कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में पहुंचकर पदभार ग्रहण करने के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि इतना उत्साह होने के बाद भी भरोसा नहीं होता है कि हम चुनाव हार गए. यह प्यार, यह भरोसा और यह उत्साह देखकर मैं अभिभूत हूं. बीजेपी ने जो वचन पत्र दिया वह वचन पत्र हमारे हाथों में होना चाहिए. सरकार ने कहा था कि जैसे ही सरकार बनेगी बहनों को ₹3000 देंगे. अब भैया तो चले गए, लेकिन बहनों को ₹3000 मिले. उसके लिए कांग्रेस को सड़कों पर रहना रहना चाहिए.
बीजेपी ने वचन दिया था कि पहले कैबिनेट में 27 ₹100 क्विंटल गेहूं और धान का दिया जाएगा, लेकिन पहली कैबिनेट निकल गई. मैं बाबा महाकाल से वचन लेकर आया हूं कि जब तक कांग्रेस के 51% वोट नहीं होंगे, मैं चैन से नहीं बैठूंगा. कांग्रेस के जितने भी वरिष्ठ नेता हैं. उन्होंने कांग्रेस को आगे बढ़ाने में अपनी पूरी जिंदगी लगा दी. जीतू पटवारी ने कहा कि हार से कांग्रेस कार्यकर्ता का उत्साह निराशा में बदल गई, लेकिन जितना बड़ा झटका लगता है उतनी ही तेजी से हम आगे बढ़ेंगे. लोकतंत्र में जीत और हार हो सकती है, लेकिन विपक्ष में रहकर हम कैसे कम करें, इसे अंतर्मन में लेकर आगे बढ़ना होगा.
![Jitu Patwari Road Show In MP](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/19-12-2023/20309507_aa.jpg)
बीजेपी नहीं करती अटलजी की भावना का सम्मान: जीतू पटवारी ने कहा क्या आज की भारतीय जानती पार्टी नफरत से भर गई है कि वह अटल बिहारी वाजपेयी की उस भावना का भी सम्मान नहीं करती. जिसमें अटल बिहारी वाजपेयी ने खुद नेहरू की तस्वीर लगाने के लिए संसद में पहल की थी. जीतू पटवारी ने कहा कि भाजपा ने जो पहले कैबिनेट में वादे पूरे करने का वचन दिया था. यदि उसे पूरा नहीं किया तो जनवरी में 2 लाख लोग बीजेपी के खिलाफ भोपाल में सड़क पर उतरेंगे.
-
भोपाल में साथियों के अद्भुत जोश, अपार स्नेह से अभिभूत हूँ। आप लोगों का यही जोश प्रदेश में “अन्याय के विरुद्ध संघर्ष” का परिचायक बनेगा। pic.twitter.com/Ove8sF0JwS
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) December 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">भोपाल में साथियों के अद्भुत जोश, अपार स्नेह से अभिभूत हूँ। आप लोगों का यही जोश प्रदेश में “अन्याय के विरुद्ध संघर्ष” का परिचायक बनेगा। pic.twitter.com/Ove8sF0JwS
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) December 19, 2023भोपाल में साथियों के अद्भुत जोश, अपार स्नेह से अभिभूत हूँ। आप लोगों का यही जोश प्रदेश में “अन्याय के विरुद्ध संघर्ष” का परिचायक बनेगा। pic.twitter.com/Ove8sF0JwS
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) December 19, 2023
कमलनाथ ने तोड़ी परंपरा: कांग्रेस में परंपरा रही है कि निवृत्तमान अध्यक्ष नए अध्यक्ष के पद भार ग्रहण में मौजूद होता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ. कमलनाथ ने जब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का प्रभार लिया था, तब उनके साथ निवृत्तमान अध्यक्ष अरूण यादव साथ में थे. ऐसा ही अरूण यादव के साथ हुआ था. जब निवृत्तमान अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया उनके साथ थे, लेकिन जीतू पटवारी के अध्यक्ष पद ग्रहण करते समय कमलनाथ मौजूद नहीं रहे. हालांकि उन्होंने इसके पहले ही जीतू पटवारी को सोशल मीडिया पर बधाई दी थी.
उन्होंने सोशल मीडिया X पर जीतू पटवारी को बधाई देते हुए कार्यकर्ताओं से अपील की थी कि जीतू पटवारी के पदभार ग्रहण करने के दौरान ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे. पदभार ग्रहण कार्यक्रम में सीनियर नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह भी मौजूद नहीं थे.
कमलनाथ के बिना इस्तीफा दिए जीतू को बनाया अध्यक्ष: दरअसल, विधानसभा चुनाव में आए नतीजों से कांग्रेस आलाकमान काफी नाराज बताया जा रहा था. नतीजों के बाद राहुल गांधी चाहते थे कि कमलनाथ अपने पद से इस्तीफा दें, लेकिन जब कमलनाथ ने अपना इस्तीफा नहीं दिया, तो उनके बिना इस्तीफा दिए ही कांग्रेस आलाकमान ने उन्हें प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाकर जीतू पटवारी को प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंप दी. इसके साथ ही मध्य प्रदेश कांग्रेस में कमलनाथ और दिग्विजय सिंह का युग समाप्त हो गया है. प्रदेश कांग्रेस संगठन और विधानसभा नेता प्रतिपक्ष की कमान युवा नेताओं को सौंपी गई है.
![Jitu Patwari Road show in MP](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/19-12-2023/mp-bho-03-jeetu-patwari-pkg-7205554_19122023212351_1912f_1703001231_581.jpg)
यहां पढ़ें... |
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिली करारी हार के बाद प्रदेश संगठन में कांग्रेस ने बड़ा बदलाव किया है. प्रदेश अध्यक्ष की कमान युवा नेता जीतू पटवारी को सौंपी गई है. इसके अलावा चार बार के विधायक उमंग सिंघार को नेता प्रतिपक्ष और अटेर से विधायक हेमंत कटारे को उप नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है.