ETV Bharat / state

जीतू पटवारी ने शिवराज सिंह पर किया पलवटार, कहा- कोरोना काल में आपकी हंसी-ठिठोली से बहुत कुछ साफ होता है - Bhopal

सीएम शिवराज सिंह के द्वारा कमलनाथ सरकार पर दिए गए कर्ज माफी के बयान पर पूर्व मंत्री और मध्यप्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पलटवार किया है. साथ ही कहा कि कोरोना काल में आपकी हंसी-ठिठोली से बहुत कुछ साफ होता है. पढ़िए पूरी खबर....

भोपाल
भोपाल
author img

By

Published : May 30, 2020, 3:47 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश भाजपा कार्यालय में शुक्रवार को कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कमलनाथ सरकार की कर्ज माफी को लेकर जहां मजाक उड़ाया था. वहीं उन्होंने कहा था कि 'किसानों के साथ कर्जमाफी बहुत बड़ा धोखा था, कांग्रेस ने केवल 6 हजार करोड़ रुपये दिये हैं, मैं तो ऐसे रास्ते निकालूंगा, जिससे किसानों के खाते में डायरेक्ट पैसा जाये.' शिवराज सिंह के इस बयान के बाद पूर्व मंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पलटवार किया है.

जीतू पटवारी का कहना है कि 'शिवराज सिंह धीरे-धीरे सच स्वीकार रहे हैं, हालांकि कल जो वह हंसी-ठिठोली कर रहे थे, उसमें कहीं नहीं लग रहा था कि कोविड-19 के मातम का उनके दिमाग और दिल पर कोई असर है, लेकिन कांग्रेस की आलोचना करते हुए उन्होंने यह स्वीकारा है कि 6 हजार करोड़ की कर्ज माफी हुई है.' जीतू पटवारी ने कहा है कि कांग्रेस ने 6000 करोड़ से कहीं ज़्यादा माफ किये हैं. एक दिन वो भी आप स्वीकारोगे, लेकिन जिस कर्जमाफी के जनादेश की सरकार को आपने हथियाने का काम किया है, तो ये बता दो कि आप कब कर्जमाफी शुरू करोगे ?'

जीतू पटवारी ने कहा है कि 'आदरणीय मुख्यमंत्री जी कल आपका वीडियो सार्वजनिक हुआ है, जिसमें आप हंसी ठिठोली कर रहे हैं, इससे स्पष्ट होता है कि कोविड-19 का जो मातम छाया हुआ है, वह आपके चेहरे, दिमाग और दिल में कहीं नहीं है, आप की सभा में जो लोग आते हैं, उनको पास मिलते हैं और लॉक डाउन में जनता को डंडे मिलते हैं. आप के वीडियो की कम से कम एक बात पसंद आई, जो आप बार-बार नकारते रहते थे कि किसान कर्ज माफी कमलनाथ सरकार ने नहीं की थी. आप ने खुद कहा है कि 6000 करोड़ रुपए कमलनाथ सरकार ने कर्ज माफ किया है.

जीतू पटवारी ने कहा कि 'मुख्यमंत्री इस कर्ज माफी को धोखा बताते हैं. आपका कृषि मंत्री इसको पाप बताता है, मैं मानता हूं कि दो चरण की कर्ज माफी का काम कमलनाथ सरकार ने कर दिया था. 25 लाख किसानों को इसमें सहायता मिली है. उसी जनादेश की सत्ता आपने हथियाई है, तो 2 लाख तक का तीसरे चरण का कर्ज माफ करना चाहिए. मेरी आपसे प्रार्थना है कि किसान बहुत दर्द में है. आप किसान का प्याज खरीदो, उसका भावांतर दो और किसान का दो लाख तक का कर्ज माफ करो. यह आपका दायित्व है, कृपया कर इस धर्म को निभाईए.'

भोपाल। मध्य प्रदेश भाजपा कार्यालय में शुक्रवार को कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कमलनाथ सरकार की कर्ज माफी को लेकर जहां मजाक उड़ाया था. वहीं उन्होंने कहा था कि 'किसानों के साथ कर्जमाफी बहुत बड़ा धोखा था, कांग्रेस ने केवल 6 हजार करोड़ रुपये दिये हैं, मैं तो ऐसे रास्ते निकालूंगा, जिससे किसानों के खाते में डायरेक्ट पैसा जाये.' शिवराज सिंह के इस बयान के बाद पूर्व मंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पलटवार किया है.

जीतू पटवारी का कहना है कि 'शिवराज सिंह धीरे-धीरे सच स्वीकार रहे हैं, हालांकि कल जो वह हंसी-ठिठोली कर रहे थे, उसमें कहीं नहीं लग रहा था कि कोविड-19 के मातम का उनके दिमाग और दिल पर कोई असर है, लेकिन कांग्रेस की आलोचना करते हुए उन्होंने यह स्वीकारा है कि 6 हजार करोड़ की कर्ज माफी हुई है.' जीतू पटवारी ने कहा है कि कांग्रेस ने 6000 करोड़ से कहीं ज़्यादा माफ किये हैं. एक दिन वो भी आप स्वीकारोगे, लेकिन जिस कर्जमाफी के जनादेश की सरकार को आपने हथियाने का काम किया है, तो ये बता दो कि आप कब कर्जमाफी शुरू करोगे ?'

जीतू पटवारी ने कहा है कि 'आदरणीय मुख्यमंत्री जी कल आपका वीडियो सार्वजनिक हुआ है, जिसमें आप हंसी ठिठोली कर रहे हैं, इससे स्पष्ट होता है कि कोविड-19 का जो मातम छाया हुआ है, वह आपके चेहरे, दिमाग और दिल में कहीं नहीं है, आप की सभा में जो लोग आते हैं, उनको पास मिलते हैं और लॉक डाउन में जनता को डंडे मिलते हैं. आप के वीडियो की कम से कम एक बात पसंद आई, जो आप बार-बार नकारते रहते थे कि किसान कर्ज माफी कमलनाथ सरकार ने नहीं की थी. आप ने खुद कहा है कि 6000 करोड़ रुपए कमलनाथ सरकार ने कर्ज माफ किया है.

जीतू पटवारी ने कहा कि 'मुख्यमंत्री इस कर्ज माफी को धोखा बताते हैं. आपका कृषि मंत्री इसको पाप बताता है, मैं मानता हूं कि दो चरण की कर्ज माफी का काम कमलनाथ सरकार ने कर दिया था. 25 लाख किसानों को इसमें सहायता मिली है. उसी जनादेश की सत्ता आपने हथियाई है, तो 2 लाख तक का तीसरे चरण का कर्ज माफ करना चाहिए. मेरी आपसे प्रार्थना है कि किसान बहुत दर्द में है. आप किसान का प्याज खरीदो, उसका भावांतर दो और किसान का दो लाख तक का कर्ज माफ करो. यह आपका दायित्व है, कृपया कर इस धर्म को निभाईए.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.