भोपाल। विधानसभा उपचुनाव से पहले राज्य में जुबानी हमले तेज हो गए हैं. नेता एक दूसरे पर जमकर प्रहार कर रहे हैं. इस क्रम में मध्य प्रदेश शासन के मंत्री अरविंद भदौरिया के बयान पर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने पलटवार करते हुए कहा है कि बीजेपी कौरवों की टीम है. जीतू पटवारी ने कहा कि बीजेपी दुर्योधन की तरह अहंकार से भरी हुई है. जीतू पटवारी ने कहा कि जनता इस उपचुनाव में बीजेपी को करारा जबाव देगी, क्योंकि वो सबकुछ देख रही है.
इससे पहले सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया का एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में भदौरिया पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और उनके बेटे को लेकर अमर्यादित भाषा बोल रहे हैं. उन्होंने पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के लिए भी अश्लील बातें कहीं हैं. बताया गया है कि शनिवार रात भदौरिया भिंड पहुंचे थे और प्रदेश में कमलनाथ सरकार के गिरने की कहानी सुना रहे थे. इसी दौरान उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर जमकर हमला बोला था और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बारे में कहा कि था कि वो काला है, उसका दिल भी काला है. इस दौरान उन्होंने कहा था कि दिग्विजय ने मुझे खरीदने की कोशिश की थी, मैं चंबल का बेटा हूं, उनके बाप भी खरीद नहीं पाएंगे.