भोपाल। मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार गिरने के बाद आगामी उपचुनाव की रणनीति के तहत कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने पूर्व मंत्री और विधायक जीतू पटवारी को प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग की कमान सौंपी है. जीतू पटवारी कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं.
जीतू पटवारी युवक कांग्रेस के अध्यक्ष रहे हैं और राहुल गांधी की टीम के अहम सदस्य माने जाते हैं. गुजरात चुनाव में राहुल गांधी ने उन्हें प्रभारी सचिव के तौर पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी थी. माना जा रहा है कि आगामी उपचुनाव में बीजेपी के खिलाफ रणनीति के तहत कमलनाथ ने यह फैसला लिया है.
दरअसल राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि सरकार गिरने के बाद कमलनाथ आगामी उपचुनाव की रणनीति बनाने में जुट गए हैं. बतौर प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का मानना है कि आगामी 24 विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रचार-प्रसार करेगी. कमलनाथ पिछले कई दिनों से ग्वालियर चंबल के नेताओं और उनकी सरकार में मंत्री रहे डॉक्टर गोविंद सिंह, लखन सिंह यादव और केपी सिंह जैसे नेताओं के साथ रणनीति बनाने में जुटे हुए थे.
24 विधानसभा उपचुनाव में 16 सीटें ग्वालियर चंबल संभाग में आती हैं. कांग्रेस की कोशिश है कि ग्वालियर चंबल इलाके में रणनीति के साथ प्रचार किया जाए. इसी के मद्देनजर मीडिया विभाग की कमान जीतू पटवारी जैसे युवा नेता को सौंपी गई है.
कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह यादव का कहना है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष के तौर पर विधायक और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी की नियुक्ति स्वागत योग्य है. इससे कांग्रेस पार्टी और मीडिया विभाग को मजबूती मिलेगी. साथ ही आगामी 24 विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी कमलनाथ के नेतृत्व में जीतू पटवारी के मार्गदर्शन में मीडिया विभाग के तमाम प्रवक्ता और नेता कांग्रेस पार्टी का मजबूती से पक्ष रखेंगे, जिससे 24 के 24 उपचुनाव जीतेगी और कांग्रेस की रीति व नीति जनता तक पहुंचाने में कार्य करेगी.