भोपाल। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस से बगावत करने वाले शिवराज सरकार के मंत्री तुलसी सिलावट इन दिनों उप चुनाव की तैयारी में जुटे हैं. उनके प्रचार का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवती भरी सभा में उनसे सवाल कर रही है कि आपने एक अच्छी खासी सरकार गिरा दी, आप कैसा महसूस कर रहे हैं. साथ ही कह रही है कि कुछ दिनों पहले तक ज्योतिरादित्य सिंधिया खुद ट्वीट करते थे कि कितने किसानों का कर्ज माफ हुआ है, आज वो कर्जमाफी से इनकार कर रहे हैं. इस घटना के बाद तुलसी सिलावट के समर्थक लगातार सवाल पूछने वाली लड़की को अपमानित कर रहे हैं. जिस पर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से हस्तक्षेप करने की मांग की है.
क्या था मामला
युवती के इस तरह से सवाल पूछे जाने पर तुलसी सिलावट के समर्थक भड़क जाते हैं तो युवती कहती है कि मैं एक वोटर हूं, मैं भी सवाल कर सकती हूं. इसके बाद तुलसी सिलावट के समर्थक सोशल मीडिया पर युवती के लिए उल्टी-सीधी बातें लिख रहे हैं. युवती के बारे में गलत कमेंट किए जा रहे हैं. दूसरी तरफ वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बीजेपी और तुलसी सिलावट बैकफुट पर नजर आ रहे हैं, जबकि कांग्रेस युवती को अपमानित किए जाने के मामले में शिवराज सिंह की चुप्पी पर सवाल खड़े कर रही है.
जीतू पटवारी ने साधा निशाना
जीतू पटवारी कहते हैं कि एक सरकार के मंत्री के समर्थकों द्वारा किए जाने वाला कृत्य और अपराध क्षमा योग्य नहीं है. इस कृत्य का मुख्यमंत्री को संज्ञान लेना चाहिए. आपने अपने वोट को बेचा तो लोग सवाल क्यों नहीं करेंगे, उस बेटी को मंत्री के समर्थक अपमानित कर रहे हैं तो मुख्यमंत्री संज्ञान क्यों नहीं लेंगे, मैं मानता हूं कि जनता सब देख रही है और सबक सिखाएगी.