भोपाल। प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती इन दिनों नागरिकता संशोधन कानून को लेकर लगातार मध्यप्रदेश में सभाएं कर रही हैं, तो वहीं लगातार कांग्रेस और गांधी परिवार को भी निशाने पर ले रही हैं. पन्ना में एक जनसभा के दौरान उमा भारती ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी की तुलना जिन्ना से की, कांग्रेस ने उनके बयान पर आपत्ति जताई है. मंत्री जीतू पटवारी ने उमा भारती पर पलटवार करते हुए कहा है कि 'जब रावण का अहंकार चकनाचूर हो गया, तो उमा भारती क्या हैं'
जीतू पटवारी ने कहा है कि 'उनकी बातें रावण के अहंकार की तरह नजर आ रही हैं. यह अहंकार की भाषा है, जो उमा भारती लगातार बोल रही है. उमा भारती की भाषा और रावण की अभिलाषा इनके अंतर्मन में है, उमा भारती के इतनी सीनियर नेता होने के बाद भी इस तरह की अमर्यादित शब्दों का उपयोग करना ठीक नहीं है'
उन्होंने आगे कहा कि, 'कांग्रेस जब भी कमजोर हुई हैं, तब देश संकट में आया है, लेकिन उसके बाद भी देश की जनता ने कांग्रेस पार्टी को आशा भरी निगाहों से देखा है और विश्वास दोबारा जताया है'.