ETV Bharat / state

जब रावण का अहंकार चकनाचूर हो गया, तो उमा भारती क्या हैं- जीतू पटवारी - Youth and Sports Minister Jitu Patwari

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने सोनिया और राहुल गांधी की तुलना जिन्ना से की, उनके इस बयान पर मंत्री जीतू पटवारी ने जोरदार पलटवार किया है, उन्होंने कहा है कि, 'जब रावण का अहंकार चकनाचूर हो गया, तो उमा भारती क्या हैं'

Jeetu Patwari compared Uma Bharti to Ravana in bhopal
उमा भारती पर मंत्री जीतू पटवारी का बयान
author img

By

Published : Jan 13, 2020, 10:17 AM IST

भोपाल। प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती इन दिनों नागरिकता संशोधन कानून को लेकर लगातार मध्यप्रदेश में सभाएं कर रही हैं, तो वहीं लगातार कांग्रेस और गांधी परिवार को भी निशाने पर ले रही हैं. पन्ना में एक जनसभा के दौरान उमा भारती ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी की तुलना जिन्ना से की, कांग्रेस ने उनके बयान पर आपत्ति जताई है. मंत्री जीतू पटवारी ने उमा भारती पर पलटवार करते हुए कहा है कि 'जब रावण का अहंकार चकनाचूर हो गया, तो उमा भारती क्या हैं'

जीतू पटवारी ने कहा है कि 'उनकी बातें रावण के अहंकार की तरह नजर आ रही हैं. यह अहंकार की भाषा है, जो उमा भारती लगातार बोल रही है. उमा भारती की भाषा और रावण की अभिलाषा इनके अंतर्मन में है, उमा भारती के इतनी सीनियर नेता होने के बाद भी इस तरह की अमर्यादित शब्दों का उपयोग करना ठीक नहीं है'

उमा भारती पर मंत्री जीतू पटवारी का बयान

उन्होंने आगे कहा कि, 'कांग्रेस जब भी कमजोर हुई हैं, तब देश संकट में आया है, लेकिन उसके बाद भी देश की जनता ने कांग्रेस पार्टी को आशा भरी निगाहों से देखा है और विश्वास दोबारा जताया है'.

भोपाल। प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती इन दिनों नागरिकता संशोधन कानून को लेकर लगातार मध्यप्रदेश में सभाएं कर रही हैं, तो वहीं लगातार कांग्रेस और गांधी परिवार को भी निशाने पर ले रही हैं. पन्ना में एक जनसभा के दौरान उमा भारती ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी की तुलना जिन्ना से की, कांग्रेस ने उनके बयान पर आपत्ति जताई है. मंत्री जीतू पटवारी ने उमा भारती पर पलटवार करते हुए कहा है कि 'जब रावण का अहंकार चकनाचूर हो गया, तो उमा भारती क्या हैं'

जीतू पटवारी ने कहा है कि 'उनकी बातें रावण के अहंकार की तरह नजर आ रही हैं. यह अहंकार की भाषा है, जो उमा भारती लगातार बोल रही है. उमा भारती की भाषा और रावण की अभिलाषा इनके अंतर्मन में है, उमा भारती के इतनी सीनियर नेता होने के बाद भी इस तरह की अमर्यादित शब्दों का उपयोग करना ठीक नहीं है'

उमा भारती पर मंत्री जीतू पटवारी का बयान

उन्होंने आगे कहा कि, 'कांग्रेस जब भी कमजोर हुई हैं, तब देश संकट में आया है, लेकिन उसके बाद भी देश की जनता ने कांग्रेस पार्टी को आशा भरी निगाहों से देखा है और विश्वास दोबारा जताया है'.

Intro:Ready to upload

रावण का अहंकार हुआ चकनाचूर उमा भारती क्या है ,अपनी ही पार्टी में करें अपना आकलन- जीतू पटवारी


भोपाल | प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती इन दिनों नागरिकता संशोधन कानून को लेकर लगातार मध्यप्रदेश में सभाएं ले रही हैं तो व लगातार कांग्रेस और गांधी परिवार को भी निशाने पर ले रही हैं . प्रदेश के पन्ना में एक सभा के दौरान राहुल गांधी और सोनिया गांधी की तुलना जिन्ना से करने पर कांग्रेस ने जमकर आपत्ति दर्ज कराई है तो वहीं उमा भारती की तुलना रावण से भी कर दी है कांग्रेस का मानना है कि उमा भारती को रावण की तरह अहंकार हो गया है इसीलिए वे लगातार इस तरह के बयान दे रही है .Body:उमा भारती जब से मध्य प्रदेश में सक्रिय रूप से लगातार जनसभाओं को संबोधित कर रही हैं तब से ही उनके निशाने पर गांधी परिवार दिखाई दे रहा है वे लगातार गांधी परिवार पर ही निशाना साध रही है तो वहीं प्रदेश के मंत्री जीतू पटवारी ने उन्हें जवाब देते हुए कहा है कि उनकी बातें रावण के अहंकार की तरह नजर आ रही हैConclusion:मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि यह अहंकार की भाषा है जो उमा भारती लगातार कह रही है उमा भारती की भाषा और रावण की अभिलाषा इनके अंतर्मन में है उमा भारती इतनी सीनियर नेता होने के बाद भी इस तरह की अमर्यादित शब्दों का उपयोग करना ठीक नहीं है . एक स्वस्थ लोकतंत्र को इस तरह की भाषा आघात पहुंचाती है . मेरा मानना है कि उमा भारती की खुद की क्या स्थिति बीजेपी पार्टी में है वह बहुत अच्छे तरीके से जानती हैं और इसी का उन्हें पहले आकलन कर लेना चाहिए , क्योंकि वह मेरे से उम्र में काफी बढ़ी है और मध्य प्रदेश की काफी सीनियर नेता भी रही है और इस प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री भी रही है .



जीतू पटवारी ने कहा कि मधु का निशा क्या होती है और त्याग की भावना क्या होती है यही तो सीखने की बीजेपी को जरूरत है मत दो कांशी किस हद तक जाकर अपने विचारों की हत्या करते हैं उमा भारती ने अपने इतिहास में और भाषणों में बताया है और त्याग की भावना क्या होती है वह कांग्रेस सेवा दल ने करके दिखाया है उन्होंने कहा कि हम जब भी सत्ता के रूप में कमजोर हुए हैं तब तक देश संकट में आया है लेकिन उसके बाद भी देश की जनता ने कांग्रेस पार्टी को आशा भरी निगाहों से देखा है और विश्वास दोबारा जताया है इसके बाद कांग्रेस ने देश का परचम पूरे विश्व में लहराया है और इसका इतिहास भी गवाह है . रावण का अहंकार जब चकनाचूर हो गया तो फिर उमा भारती के अहंकार का क्या मूल्य है .
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.