भोपाल। मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकलते वक्त फ्लोर टेस्ट को लेकर विधायक जयवर्धन सिंह ने बयान दिया है. जयवर्धन सिंह ने दावा करते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार बहुमत में है.
वहीं बेंगलुरू में मौजूद बागी विधायकों की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर कहा कि उन्हें वहां दवाब में रखा गया है. अगर प्रेस कॉन्फ्रेंस करना है तो उन सभी विधायकों को भोपाल में लाकर कॉन्फ्रेंस कराएं, सरकार सुरक्षा देगी.
जयवर्धन सिंह ने फ्लोर टेस्ट के सवाल पर कहा कि राज्य सरकार फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार है, बहुमत भी साबित करेगी. साथ ही सुप्रीम कोर्ट के नोटिस पर जयवर्धन सिंह ने कहा कि कल सुनवाई होगी. उसके बाद जो भी आदेश आएंगा, उसके बाद ही कुछ कहा जाएगा.
मध्यप्रदेश में लगातार सियासी उठापटक जारी है. इस बीच सीएम हाउस में भी बैठकों का दौर चल रहा है. जहां कोर्ट के फैसले के बाद एक बार फिर सीएम हाउस में बैठक हुई.