ETV Bharat / state

Jaya Kishori Real Bhakti : जया किशोरी ने ये क्या कह दिया! भजन कीर्तन से कुछ नहीं होता! लेकिन क्यों - कैसे लोगों पर मेहरबना होते हैं भगवान

प्रसिद्ध कथा वाचक जया किशोरी ने बताया है कि क्यों भगवान तुम्हारे ऊपर कृपा नहीं करते. उन्होंने बताया कि अगर भगवान का आशीर्वाद पाना चाहते हो तो भजन-कीर्तन करने के अलावा और क्या करना पड़ेगा. ये भी बताया कि क्या करने से आपकी भगवान से कोई शिकायत नहीं रहेगी.

Jaya Kishori Real Bhakti
जया किशोरी बोली क्यों भगवान तुम्हारे ऊपर कृपा नहीं करते
author img

By

Published : Feb 22, 2023, 5:35 PM IST

Updated : Feb 22, 2023, 6:18 PM IST

मशहूर कथा वाचक जया किशोरी के हैंडल से एक वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड हुआ है. इसमें वो साफ कहते दिख रही हैं कि लोग दिनभर भगवान की भक्ति में डूबे रहते हैं. लोग उन्हें बहुत मानते हैं. लोग कृष्ण और राम को इतना मानते हैं कि दिनभर उनकी माला जपते दिख जाएंगे. मगर इससे ईश्वर की कृपा बरस जाएगी, ऐसा कतई नहीं होगा. भगवान ऐसे लोगों की बिल्कुल नहीं सुनते और लोग यह शिकायत करते मिल जाएंगे कि क्या करें, हम तो राम और कृष्ण को बहुत मानते हैं. मगर कृपा नहीं बरसती!

कैसे लोगों पर मेहरबना होते हैं भगवान : लोगों की राम व कृष्ण भक्ति को लेकर जया किशोरी ने साफ कहा कि क्यों नहीं भगवान ऐसे लोगों पर मेहरबान होते. उन्होंने कहा कि ईश्वर को मानने से अगर सारा कुछ हासिल हो जाता तो क्या कहने. मगर हकीकत में ऐसा ना होने के ठोस कारण हैं. जया किशोरी ने खुलासा किया कि लोग बात सुन रहे हैं, मगर उसे मानते नहीं. क्या कभी आप लोगों ने गौर किया है कि भगवान राम व कृष्ण का जीवन क्या था, कैसा था. ये बात इसलिए अहम है क्योंकि भले ही वे साक्षात हरि हैं लेकिन उन्होंने मानव के रूप जन्म लिया. राम व कृष्ण के जीवन का जरा सा भी अनुसरण अगर इंसान करे तो जीवन धन्य हो जाएगा. इसके बाद ये शिकायत नहीं रहेगी कि कृपा क्यों नहीं बरसती.

Jaya Kishori Wedding Tips: जया किशोरी का शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन को ऐसे सीक्रेट्स चेक करने की सलाह, नहीं तो...

राम व कृष्ण की शिक्षा अपनाओ : आखिर क्यों नहीं बदलाव आ रहा जिंदगी में, इस पर जया किशोरी ने कहा कि लोग गीता को मान रहे हैं, मगर गीता की नहीं मानते. राम को मानते हैं, मगर राम की नहीं मानते. कृष्ण को मानते हैं, मगर कृष्ण की नहीं मानते हैं. कारण साफ है कि जो हमारे भगवान हैं, लोग उन्हें तो मान रहे हैं मगर उनकी शिक्षा को अपना नहीं रहे. उसे अपनी जिंदगी में नहीं उतारते. उनके वचन को नहीं मानते. बस यहीं ईश्वर की कृपा रुक जाती है. जो वो कह रहे हैं उसे जीवन में उतारें तो सब कुछ ठीक हो जाएगा. इसलिए राम व कृष्ण की भक्ति अवश्य करें लेकिन उनके जीवन पर भी गहराई से नजर डालें. उनके बताए मार्ग पर चलकर देखें. अगर ऐसा करने लगेंगे तो भगवान कृपा ही नहीं करेंगे बल्कि उससे आपका मिलन हो जाएगा.

मशहूर कथा वाचक जया किशोरी के हैंडल से एक वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड हुआ है. इसमें वो साफ कहते दिख रही हैं कि लोग दिनभर भगवान की भक्ति में डूबे रहते हैं. लोग उन्हें बहुत मानते हैं. लोग कृष्ण और राम को इतना मानते हैं कि दिनभर उनकी माला जपते दिख जाएंगे. मगर इससे ईश्वर की कृपा बरस जाएगी, ऐसा कतई नहीं होगा. भगवान ऐसे लोगों की बिल्कुल नहीं सुनते और लोग यह शिकायत करते मिल जाएंगे कि क्या करें, हम तो राम और कृष्ण को बहुत मानते हैं. मगर कृपा नहीं बरसती!

कैसे लोगों पर मेहरबना होते हैं भगवान : लोगों की राम व कृष्ण भक्ति को लेकर जया किशोरी ने साफ कहा कि क्यों नहीं भगवान ऐसे लोगों पर मेहरबान होते. उन्होंने कहा कि ईश्वर को मानने से अगर सारा कुछ हासिल हो जाता तो क्या कहने. मगर हकीकत में ऐसा ना होने के ठोस कारण हैं. जया किशोरी ने खुलासा किया कि लोग बात सुन रहे हैं, मगर उसे मानते नहीं. क्या कभी आप लोगों ने गौर किया है कि भगवान राम व कृष्ण का जीवन क्या था, कैसा था. ये बात इसलिए अहम है क्योंकि भले ही वे साक्षात हरि हैं लेकिन उन्होंने मानव के रूप जन्म लिया. राम व कृष्ण के जीवन का जरा सा भी अनुसरण अगर इंसान करे तो जीवन धन्य हो जाएगा. इसके बाद ये शिकायत नहीं रहेगी कि कृपा क्यों नहीं बरसती.

Jaya Kishori Wedding Tips: जया किशोरी का शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन को ऐसे सीक्रेट्स चेक करने की सलाह, नहीं तो...

राम व कृष्ण की शिक्षा अपनाओ : आखिर क्यों नहीं बदलाव आ रहा जिंदगी में, इस पर जया किशोरी ने कहा कि लोग गीता को मान रहे हैं, मगर गीता की नहीं मानते. राम को मानते हैं, मगर राम की नहीं मानते. कृष्ण को मानते हैं, मगर कृष्ण की नहीं मानते हैं. कारण साफ है कि जो हमारे भगवान हैं, लोग उन्हें तो मान रहे हैं मगर उनकी शिक्षा को अपना नहीं रहे. उसे अपनी जिंदगी में नहीं उतारते. उनके वचन को नहीं मानते. बस यहीं ईश्वर की कृपा रुक जाती है. जो वो कह रहे हैं उसे जीवन में उतारें तो सब कुछ ठीक हो जाएगा. इसलिए राम व कृष्ण की भक्ति अवश्य करें लेकिन उनके जीवन पर भी गहराई से नजर डालें. उनके बताए मार्ग पर चलकर देखें. अगर ऐसा करने लगेंगे तो भगवान कृपा ही नहीं करेंगे बल्कि उससे आपका मिलन हो जाएगा.

Last Updated : Feb 22, 2023, 6:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.