भोपाल। कोरोना काल में लोगों को ऑटो एंबुलेंस मदद करने वाले जावेद खान पर छोला मंदिर पुलिस थाना क्षेत्र में 188 के तहत कारवाई की गई है. जावेद को पुलिस ने नोटिस देकर छोड़ दिया है.
पुलिस ने 188 के तहत की कार्रवाई
दरअसल जावेद अपनी ऑटो एंबुलेंस को लेकर छोला क्षेत्र से जा रहा थे. कोरोना के चलते पुलिस ने बैरिकेडिंग की गई थी. इस दौरान ऑटो चालक ने पुलिस से जाने की अनुमति मांगी, लेकिन पुलिस ने उसे जाने नहीं दिया. जबकि उसके ऑटो में ऑक्सीजन सिलेंडर भी मौजूद था. जावेद ऑटो लेकर अस्पताल जा रहा था. पुलिस ने उसे रोककर 188 के तहत कार्रवाई की. हालांकि बाद में पुलिस ने उसे नोटिस देकर छोड़ दिया है.
जावेद को नोटिस देकर छोड़ा
थाना प्रभारी अनिल मौर्य ने बताया कि हमें जानकारी नहीं थी कि वह ऑटो एंबुलेंस चला रहा है. गाड़ी में ऑक्सीजन सिलेंडर रखा हुआ था. हालांकि गाड़ी में एक भी सवारी नहीं थी इसलिए उसे रोका गया. उसे नोटिस देकर तत्काल छोड़ दिया गया है.
वीडियो हो रहा वायरल
छोला थाना क्षेत्र पुलिस द्वारा जावेद के ऑटो रोकने और उस पर कार्रवाई करने की घटना किसी ने कैमरे में कैद कर ली, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में पुलिस वाले जावेद के बार बार कहने पर भी उसकी बात नहीं मान रहे हैं. ऑटो में रखे ऑक्सीजन सिलेंडर को दिखाते हुए भी जावेद ने अस्पताल जाने की बात कही, लेकिन पुलिस नहीं मानी.
जलते कंडों के बीच बाबा का हठयोग! कोरोना के खात्मे को लेकर कही ये बात
ऑटो एंबुलेंस से मरीजों की मदद कर रहे जावेद
जावेद खान भोपाल में कोरोना मरीजों की मदद के लिए अपनी ऑटो को एंबुलेंस बनाकर चला रहे हैं. गाड़ी में सैनिटाइजर मास्क ऑक्सीजन जैसी व्यवस्थाएं मौजूद हैं, ताकि मरीजों को प्राथमिक उपचार के साथ अस्पतालों तक पहुंचाया जा सके. यह सेवा वह नि:शुल्क कर रहे हैं. जावेद ने बताया कि पत्नी के गहने बेचने के बाद उसने यह सामान जुटाया है.