ETV Bharat / state

Unique Election in Bhopal : अटूट आस्था : हनुमान जी ने किया फैसला .. ये होगा जनपद सदस्य, सभी बोले- आदेश शिरोधार्य है - मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव

त्रि- स्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान बहुरंगी आयाम देखने को मिल रहे हैं. भोपाल जिले में जनपद सदस्य का चुनाव लड़ने के लिए एक वार्ड से तीन दावेदार मैदान में ताल ठोक रहे थे. ऐसे में लोगों ने फैसला किया कि तीनों लोग हनुमान जी के मंदिर चलें. वहां हनुमान जी महाराज जिसे आदेश देंगे, वही निर्वाचित होगा. ये फैसला सभी को मानना पड़ेगा. (Janpad sadsya election decision in temple) (Paper thrown at Hanuman temple in Bhopal) (All said order is irrevocable)

Paper thrown at Hanuman temple in Bhopa
हनुमान जी ने किया फैसला ये होगा जनपद सदस्य
author img

By

Published : Jun 10, 2022, 5:51 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव में कई तरह के नजारे देखने को मिल रहे हैं. भोपाल जिले में एक वार्ड से जनपद सदस्य के लिए खड़े सदस्यों ने हनुमान जी के सामने गुहार लगाई. आपस में सहमति बनी कि हनुमान जी जिसे चाहेंगे, उसे सदस्य बनाएंगे. इसके बाद हनुमान जी के मंदिर में पहुंचकर पर्चिया फेंकीं. उनमें से एक पर्ची उठाई गई. जिस सदस्य का नाम आया, उसके नाम पर अन्य उम्मीदवारों ने हामी भर दी.

हनुमान मंदिर में हुआ जनपद सदस्य का चुनाव

तीनों उम्मीदवारों में आपसी सहमति : यह रोचक मामला भोपाल से लगी बावड़िया जमुनिया का है, जोकि फँदा जनपद पंचायत के वार्ड नंबर 12 में आती है. दरअसल, नाम वापसी की अंतिम तारीख पर तीनों उम्मीदवारों ने आपसी सहमति से गांव के हनुमान मंदिर में जाकर पर्चियां फेंकीं. इसमें बावरिया खुर्द निवासी लाल सिंह गुर्जर की पर्ची उठी. एक कन्या द्वारा पर्ची उठवा कर बावड़िया कला के लाल सिंह गुर्जर को विजयी घोषित कर दिया गया. बाकी अन्य दो ने अपना नाम वापस ले लिया. इस तरह बिना चुनाव प्रक्रिया के जनपद सदस्य को चुन लिया गया. अनावश्यक खर्च और आपसी मनमुटाव से बचने के लिये मंदिर में चुनाव कराने का निर्णय लिया गया.

युवाओं ने पेश की मिसाल : भोपाल जिले की फंदा जनपद पंचायत के वार्ड नंबर 12 से तीन उम्मीदवार खड़े थे. बावड़िया कला के लाल सिंह गुर्जर जमुनिया के नरेंद्र मीना और डंगरौली के राकेश मीणा नाम वापसी की अंतिम तारीख पर तीनों उम्मीदवारों ने आपसी सहमति से बांसिया गांव के हनुमान मंदिर पर मीटिंग रखी. तीनों के नाम की पर्चियां फेंकी गईं, जिसमें बावड़िया खुर्द निवासी लाल सिंह गुर्जर की पर्ची उठी. तीनों ने आपसी सामंजस्य और समझदारी का जो परिचय दिया है वह नवयुवाओं और बाकी गांव के लिए एक बड़ा उदाहरण और मिसाल है. लाल सिंह गुर्जर ने बताया कि इससे काफी पैसों की बचत हुई.अब जो भी पैसा आएगा, उसको जनपद के विकास में लगाया जाएगा. उनकी जनपद में 4 गांव आते हैं और तीनों आपस में बात करके आपसी सामंजस्य से चारों गांव के विकास के लिए कार्य करेंगे.

Protest In Chhindwara: जुमे की नमाज के बाद निकाला जुलूस, प्रदर्शन करते हुए तोड़े बैरिकेड, Video Viral

तीन चरणों में होंगे पंचायत चुनाव : पंचायत चुनाव का पहला चरण का मतदान 25 जून को, दूसरे चरण का मतदान 1 जुलाई को और तीसरे चरण का मतदान 8 जुलाई को होगा. एमपी में पंच- सरपंच और जनपद पंचायत सदस्य का परिणाम 14 जुलाई को, जिला पंचायत का 15 जुलाई को आएगा. नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 10 जून है. पंचायत चुनावों में प्रत्याशी जीत के लिए कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहता. हर हाल में उसे जीत चाहिए. कोई भगवान के दरबार में मत्था टेककर जनता के बीच जा रहा है तो कोई अपने अनोखे प्रयास से जनता का दिल जीतना चाहता है.

भोपाल। मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव में कई तरह के नजारे देखने को मिल रहे हैं. भोपाल जिले में एक वार्ड से जनपद सदस्य के लिए खड़े सदस्यों ने हनुमान जी के सामने गुहार लगाई. आपस में सहमति बनी कि हनुमान जी जिसे चाहेंगे, उसे सदस्य बनाएंगे. इसके बाद हनुमान जी के मंदिर में पहुंचकर पर्चिया फेंकीं. उनमें से एक पर्ची उठाई गई. जिस सदस्य का नाम आया, उसके नाम पर अन्य उम्मीदवारों ने हामी भर दी.

हनुमान मंदिर में हुआ जनपद सदस्य का चुनाव

तीनों उम्मीदवारों में आपसी सहमति : यह रोचक मामला भोपाल से लगी बावड़िया जमुनिया का है, जोकि फँदा जनपद पंचायत के वार्ड नंबर 12 में आती है. दरअसल, नाम वापसी की अंतिम तारीख पर तीनों उम्मीदवारों ने आपसी सहमति से गांव के हनुमान मंदिर में जाकर पर्चियां फेंकीं. इसमें बावरिया खुर्द निवासी लाल सिंह गुर्जर की पर्ची उठी. एक कन्या द्वारा पर्ची उठवा कर बावड़िया कला के लाल सिंह गुर्जर को विजयी घोषित कर दिया गया. बाकी अन्य दो ने अपना नाम वापस ले लिया. इस तरह बिना चुनाव प्रक्रिया के जनपद सदस्य को चुन लिया गया. अनावश्यक खर्च और आपसी मनमुटाव से बचने के लिये मंदिर में चुनाव कराने का निर्णय लिया गया.

युवाओं ने पेश की मिसाल : भोपाल जिले की फंदा जनपद पंचायत के वार्ड नंबर 12 से तीन उम्मीदवार खड़े थे. बावड़िया कला के लाल सिंह गुर्जर जमुनिया के नरेंद्र मीना और डंगरौली के राकेश मीणा नाम वापसी की अंतिम तारीख पर तीनों उम्मीदवारों ने आपसी सहमति से बांसिया गांव के हनुमान मंदिर पर मीटिंग रखी. तीनों के नाम की पर्चियां फेंकी गईं, जिसमें बावड़िया खुर्द निवासी लाल सिंह गुर्जर की पर्ची उठी. तीनों ने आपसी सामंजस्य और समझदारी का जो परिचय दिया है वह नवयुवाओं और बाकी गांव के लिए एक बड़ा उदाहरण और मिसाल है. लाल सिंह गुर्जर ने बताया कि इससे काफी पैसों की बचत हुई.अब जो भी पैसा आएगा, उसको जनपद के विकास में लगाया जाएगा. उनकी जनपद में 4 गांव आते हैं और तीनों आपस में बात करके आपसी सामंजस्य से चारों गांव के विकास के लिए कार्य करेंगे.

Protest In Chhindwara: जुमे की नमाज के बाद निकाला जुलूस, प्रदर्शन करते हुए तोड़े बैरिकेड, Video Viral

तीन चरणों में होंगे पंचायत चुनाव : पंचायत चुनाव का पहला चरण का मतदान 25 जून को, दूसरे चरण का मतदान 1 जुलाई को और तीसरे चरण का मतदान 8 जुलाई को होगा. एमपी में पंच- सरपंच और जनपद पंचायत सदस्य का परिणाम 14 जुलाई को, जिला पंचायत का 15 जुलाई को आएगा. नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 10 जून है. पंचायत चुनावों में प्रत्याशी जीत के लिए कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहता. हर हाल में उसे जीत चाहिए. कोई भगवान के दरबार में मत्था टेककर जनता के बीच जा रहा है तो कोई अपने अनोखे प्रयास से जनता का दिल जीतना चाहता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.