रायपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के कडेनार कैंप में ITBP के एक जवान ने अपने साथियों पर फायरिंग कर दी. घटना में 6 जवानों की मौत हो गई है. वहीं फायरिंग के दौरान गोली लगने से गोली चलाने वाले जवान की भी मौत हो गई.
घटना में दो जवान घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए रायपुर ले जाया जा रहा है. घटना की पुष्टि नारायणपुर के एसपी मोहित गर्ग ने की है. जानकारी के मुताबिक रहमान खान नामक जवान ने अपनी गन से अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें पांच जवानों की मौत हो गई, वहीं गोलीबारी के दौरान गोली लगने से रहमान की भी मौत हो गई. फिलहाल, जवानों में विवाद किस बात को लेकर हुआ है. इसका पता नहीं चला है. घटना के बाद जिले के सभी बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं.
वहीं सीएम भूपेश बघेल ने इस घटना को बेहद दुखद बताया है और जांच कराने की बात कही है. साथ ही छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ने कहा है कि विवाद की जांच कराई जा रही है. उनके जवान ऐसा नहीं करते हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि सरकार के कामों की वजह से भी ऐसा नहीं हुआ है.
मरने वाले जवानों के नाम-
- मसुदुल रहमान- प.बंगाल
- महेंद्र सिंह- हिमाचल प्रदेश
- सुरजीत सरकार- प.बंगाल
- दलजीत सिंह- पंजाब
- विश्वनाथ महतो- प.बंगाल
- बीजीश- केरल
घायल जवानों के नाम-
- उल्लास- केरल
- सीताराम दून- राजस्थान