भोपाल। भारतीय पुलिस सेवा एसोसिएशन की ओर से 19 फरवरी से IPS सर्विस मीट 2020 का आयोजन किया जा रहा है, दो दिवसीय सर्विस मीट का शुभारंभ 19 फरवरी को मिंटो हॉल में मुख्यमंत्री कमलनाथ करेंगे. इस अवसर पर IPS ऑफिसर डांस, ड्रामा और म्यूजिक के साथ ही फन एक्टिविटीज में अपना हुनर दिखाएंगे.
IPS सर्विस मीट के लिए चार अलग-अलग जोन की टीमें बनाई गई हैं, जिनमें लगभग 200 ऑफिसर शामिल होंगे. इन टीमों में मालवा, महाकौशल, चंबल और भोपाल जोन शामिल हैं. आईपीएस सर्विस मीट के पहले दिन शुभारंभ के बाद अलग अलग तीन सेशन होंगे, जिनमे इंटरनल सिक्योरिटी और कानून व्यवस्था सहित प्रदेश में ट्रैफिक की समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा की जाएगी.
फन गेम्स का भी आयोजन
वहीं शाम 4 बजे से मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में फन गेम्स होंगे, इसी दिन शाम 7 बजे से पुलिस ऑफिसर की कल्चरल परफॉर्मेंस होगी. चारों टीमों में उनकी टीमें अलग-अलग थीम पर आधारित डांस ड्रामे की प्रस्तुतियां देंगी.
आयोजन के दूसरे दिन क्या होगा खास
सर्विस मीट के दूसरे दिन 20 फरवरी को सुबह 7 बजे से बोट क्लब पर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज होगी, इसमें ड्रैगन बोट रेस में ऑफिसर अपना टैलेंट दिखाएंगे तो वहीं शाम 7 बजे इंडिविजुअल कल्चरल परफॉर्मेंस होगी, जहां ऑफिसर सोलो डांस सोलो सिंगिंग जैसी एक्टिविटीज में शामिल होंगे.