ETV Bharat / state

DPC बैठक में तय होगा 1989 बैंक अधिकारियों का प्रमोशन, दो आरोपी अफसर रेस से बाहर

1989 बैच के IPS अधिकारियों की पदोन्नति को लेकर अहम बैठक मंत्रालय में होगी. इसी बैच के अफसरों को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक से डीजी रैंक में प्रमोशन दिया जाना है. हालांकि इस रेस से दो दागी अफसर बाहर रहेंगे. इनका नाम लोकसभा चुनाव में कालेधन के प्रयोग मामले में उछला था और उसकी जांच चल रही है.

DPC meet on IPS officers promotion
अधिकारियों की पदोन्नति पर DPC की बैठक
author img

By

Published : Jul 12, 2021, 9:22 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश कैडर के अफसरों को प्रमोशन देने के लिए डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी (DPC) की बैठक सोमवार को वल्लभ भवन में होगी. 1989 बैच के अफसरों को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG) से डीजी रैंक में प्रमाेशन दिया जाना है.

बैच में दो अफसर सुशोभन बनर्जी और संजय वी माने भी हैं, लेकिन इन दोनों अफसरों को प्रमोशन नहीं मिलेगा. इनके खिलाफ लोकसभा चुनाव में कालेधन का इस्तेमाल करने के मामले में जांच चल रही है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) की रिपोर्ट में बनर्जी और माने का नाम आया था.

मंत्रालय सूत्राें ने बताया कि 1989 बैच के अफसरों को प्रमोशन देने के लिए डीपीसी की बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, डीजीपी विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव आईसीपी केसरी और डा. राजेश राजौरा मौजूद रहेंगे. इस बैच के एडीजी मिलिंद कानेस्कर, मुकेश कुमार जैन, संजय कुमार झा, अजय कुमार शर्मा, गोविंद प्रताप सिंह, राजेश चावला, पीएस फालिनकर, जीआर मीणा व सुषमा सिंह को डीजी रैंक में प्रमोशन पर मुहर लग जाएगी.

अब तक संभावना थी कि 11 पदों और इस साल होने वाले केडर रिव्यू में स्वीकृत होने वाले पदों की डीपीसी साथ होगी. इससे डीपीसी में समय लग सकता था. जिससे पहले 11 पदों पर एसपीएस से आईपीएस बनने वाले पुलिस अफसरों को और इंतजार करना पड़ता.

भोपाल। मध्य प्रदेश कैडर के अफसरों को प्रमोशन देने के लिए डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी (DPC) की बैठक सोमवार को वल्लभ भवन में होगी. 1989 बैच के अफसरों को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG) से डीजी रैंक में प्रमाेशन दिया जाना है.

बैच में दो अफसर सुशोभन बनर्जी और संजय वी माने भी हैं, लेकिन इन दोनों अफसरों को प्रमोशन नहीं मिलेगा. इनके खिलाफ लोकसभा चुनाव में कालेधन का इस्तेमाल करने के मामले में जांच चल रही है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) की रिपोर्ट में बनर्जी और माने का नाम आया था.

मंत्रालय सूत्राें ने बताया कि 1989 बैच के अफसरों को प्रमोशन देने के लिए डीपीसी की बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, डीजीपी विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव आईसीपी केसरी और डा. राजेश राजौरा मौजूद रहेंगे. इस बैच के एडीजी मिलिंद कानेस्कर, मुकेश कुमार जैन, संजय कुमार झा, अजय कुमार शर्मा, गोविंद प्रताप सिंह, राजेश चावला, पीएस फालिनकर, जीआर मीणा व सुषमा सिंह को डीजी रैंक में प्रमोशन पर मुहर लग जाएगी.

अब तक संभावना थी कि 11 पदों और इस साल होने वाले केडर रिव्यू में स्वीकृत होने वाले पदों की डीपीसी साथ होगी. इससे डीपीसी में समय लग सकता था. जिससे पहले 11 पदों पर एसपीएस से आईपीएस बनने वाले पुलिस अफसरों को और इंतजार करना पड़ता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.