ETV Bharat / state

प्राइवेट वेयरहाउस को फायदा पहुंचाने की होगी जांच, अगली बैठक में मंत्री ने मंगाई फाइल - cooperative society

मध्यप्रदेश में सहकारी सोसायटी से मिलने वाली राशि में से आधी प्राइवेट वेयरहाउस को देने और उनमें ही भंडारण किए जाने के मामले की जांच कराएगी, कृषि मंत्री कमल पटेल ने मामले की जांच कराने की आवश्यकता बताई है.

Ministry Bhopal
मंत्रालय भोपाल
author img

By

Published : May 18, 2020, 8:17 PM IST

भोपाल। शिवराज सरकार पिछली सरकार द्वारा सहकारी सोसायटी को मिलने वाली राशि में से आधा फीसदी प्राइवेट वेयरहाउस को देने और उनमें ही भंडारण किए जाने के मामले की जांच कराएगी. मंत्रालय में मंत्री समूह की बैठक में कमलनाथ सरकार के पिछले 6 माह के निर्णयों की समीक्षा की गई. अधिकारियों को योजनाओं से जुड़े जरूरी दस्तावेज लेकर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं. मंत्री समूह की समीक्षा बैठक अगले हफ्ते फिर होगी.

जांच की तैयारी में सरकार

बैठक में सिंचाई विभाग, पीडब्ल्यूडी सहित दूसरे बड़े विभागों में पिछले 6 माह के दौरान हुए टेंडरों, जनसंपर्क के माध्यम में युवी प्रिंटर्स से कराए गए कामों, मुख्यमंत्री फसल ऋण योजना में प्रोग्रेसिव कंसल्टेंट की नियुक्ति और ग्राफिक्स के कामों से जुड़े कामों को लेकर चर्चा की गई.

बैठक में पिछली सरकार के दौरान प्राइवेट वेयरहाउस में अनाज के भंडारण में गड़बड़ी को लेकर भी चर्चा हुई. कृषि मंत्री कमल पटेल ने मामले की जांच कराने की आवश्यकता बताई और अधिकारियों को इस संबंध में इससे जुड़े दस्तावेज लाने के निर्देश दिए.

वेयरहाउस, ट्रांसपोर्टर्स और अधिकारियों की मिलीभगत से सहकारी सोसायटी को मिलने वाली एक फीसदी राशि में से आधी प्राइवेट वेयरहाउस को दे दी गई. प्राइवेट वेयरहाउस में ही अनाज का भंडारण किया गया, जबकि सरकारी वेयरहाउस खाली पड़े रहे. इसके अलावा जितनी राशि खर्च नहीं हुई उससे कई गुना राशि का भुगतान किया गया. बैठक में गृह एवं लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अधिकारियों को अगली बैठक में मामलों से जुड़े दस्तावेज लेकर उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं.

भोपाल। शिवराज सरकार पिछली सरकार द्वारा सहकारी सोसायटी को मिलने वाली राशि में से आधा फीसदी प्राइवेट वेयरहाउस को देने और उनमें ही भंडारण किए जाने के मामले की जांच कराएगी. मंत्रालय में मंत्री समूह की बैठक में कमलनाथ सरकार के पिछले 6 माह के निर्णयों की समीक्षा की गई. अधिकारियों को योजनाओं से जुड़े जरूरी दस्तावेज लेकर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं. मंत्री समूह की समीक्षा बैठक अगले हफ्ते फिर होगी.

जांच की तैयारी में सरकार

बैठक में सिंचाई विभाग, पीडब्ल्यूडी सहित दूसरे बड़े विभागों में पिछले 6 माह के दौरान हुए टेंडरों, जनसंपर्क के माध्यम में युवी प्रिंटर्स से कराए गए कामों, मुख्यमंत्री फसल ऋण योजना में प्रोग्रेसिव कंसल्टेंट की नियुक्ति और ग्राफिक्स के कामों से जुड़े कामों को लेकर चर्चा की गई.

बैठक में पिछली सरकार के दौरान प्राइवेट वेयरहाउस में अनाज के भंडारण में गड़बड़ी को लेकर भी चर्चा हुई. कृषि मंत्री कमल पटेल ने मामले की जांच कराने की आवश्यकता बताई और अधिकारियों को इस संबंध में इससे जुड़े दस्तावेज लाने के निर्देश दिए.

वेयरहाउस, ट्रांसपोर्टर्स और अधिकारियों की मिलीभगत से सहकारी सोसायटी को मिलने वाली एक फीसदी राशि में से आधी प्राइवेट वेयरहाउस को दे दी गई. प्राइवेट वेयरहाउस में ही अनाज का भंडारण किया गया, जबकि सरकारी वेयरहाउस खाली पड़े रहे. इसके अलावा जितनी राशि खर्च नहीं हुई उससे कई गुना राशि का भुगतान किया गया. बैठक में गृह एवं लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अधिकारियों को अगली बैठक में मामलों से जुड़े दस्तावेज लेकर उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.