ETV Bharat / state

नवाचार से होंगे पुलिस कर्मी तनाव मुक्त, यूट्यूब चैनल से सीख रहे अंग्रेजी

author img

By

Published : May 16, 2020, 3:31 PM IST

Updated : May 17, 2020, 4:10 PM IST

कोरोना काल में पुलिसकर्मी सड़कों पर जंग लड़ रहे हैं. इस संकट की घड़ी में जवानों को तनाव मुक्त करने के लिए विभाग लगातार नई-नई कोशिशें कर रहा है. पुलिस विभाग ने अपने कर्मचारियों के लिए एक यूट्यूब चैनल भी शुरू किया है. जिसके जरिए पुलिस कर्मियों को वर्चुअल ट्रेनिंग भी दी जा रही है.

Innovation will relieve policemen's tension
नवाचार भगाएगा पुलिसकर्मियों का तनाव

भोपाल। कोरोना के इस संक्रमण काल में जहां डॉक्टर अस्पताल में जूझ रहे हैं. वहीं सड़कों पर पुलिस के जवान कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे हैं. ड्यूटी के दौरान कई पुलिसकर्मी और उनके परिवार के सदस्य भी कोरोना संक्रमित पाए गए. इसके बावजूद भी पुलिसकर्मी अपना फर्ज बखूबी निभा रहे हैं. इतना ही नहीं मध्य प्रदेश पुलिस जरूरतमंदों की मदद करने से भी पीछे नहीं रही है. ऐसे में विभाग की तरफ से पुलिसर्मियों के तनाव को कम करने के लिए कई नवाचार किए जा रहे हैं.

नवाचार भगाएगा पुलिसकर्मियों का तनाव

पुलिस जवान लगातार ड्यूटी कर रहे हैं, इस दौरान वह अपने घर भी नहीं जा पा रहे हैं. लिहाजा पुलिस विभाग ने अपने कर्मचारियों के लिए भी कई नवाचार किए हैं. जिन होटल, धर्मशाला और मैरिज गार्डन में कर्मचारियों को ठहराया जा रहा है. वहां उनके मनोरंजन के लिए कैरम लूडो जैसे गेम्स मुहैया कराए जा रहे हैं. इतना ही नहीं पुलिस विभाग ने अपने कर्मचारियों के लिए एक यूट्यूब चैनल भी शुरू किया है. जिसके जरिए पुलिस कर्मियों को वर्चुअल ट्रेनिंग भी दी जा रही है. साथ ही उस यूट्यूब चैनल पर 'पुलिस नामा' के नाम से किस्से कहानियां भी अपलोड की जा रही हैं. इतना ही नहीं यूट्यूब चैनल से पुलिसकर्मी इंग्लिश भी सीख सकते हैं.

पुलिसकर्मी रोजाना 10 हजार लोगों तक पहुंचे रहे हैं खाना

बता दें कि, पुलिस के हजारों जवान अपने फर्ज के लिए घर तक नहीं जा पा रहे हैं और कई दिनों से अपने परिवारों से अलग रह रहे हैं. ड्यूटी करने के साथ ही मध्य प्रदेश पुलिस कोरोना काल में प्रभावितों की मदद भी कर रही है. कोरोना काल में पुलिस का एक नया रूप देखने को मिल रहा है. इंदौर स्थित पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज की दोनों मेस में रोजाना 10 हजार लोगों के लिए खाने के पैकेट तैयार किए जा रहे हैं. अब तक इंदौर पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज की मेस में करीब चार लाख लोगों तक खाने के पैकेट पहुंचा चुकी है.

जरुरतमंदों तक पहुंचा रही मदद

मंदसौर में भी इसी तरह महिला पुलिसकर्मी ड्यूटी के बाद रसोईं चला रही हैं. यहां भी रोजाना सैकड़ों लोगों के लिए खाना तैयार किया जाता है. इसके अलावा कुछ पुलिसकर्मी और उनके परिवार के सदस्य मास्क भी तैयार कर रहे हैं. इसके अलावा मध्य प्रदेश पुलिस हाईवे पर पैदल चलने वाले मजदूरों को चप्पल जूते भी वितरित कर रही है और मजदूरों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की भरपूर कोशिश कर रही है.

भोपाल। कोरोना के इस संक्रमण काल में जहां डॉक्टर अस्पताल में जूझ रहे हैं. वहीं सड़कों पर पुलिस के जवान कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे हैं. ड्यूटी के दौरान कई पुलिसकर्मी और उनके परिवार के सदस्य भी कोरोना संक्रमित पाए गए. इसके बावजूद भी पुलिसकर्मी अपना फर्ज बखूबी निभा रहे हैं. इतना ही नहीं मध्य प्रदेश पुलिस जरूरतमंदों की मदद करने से भी पीछे नहीं रही है. ऐसे में विभाग की तरफ से पुलिसर्मियों के तनाव को कम करने के लिए कई नवाचार किए जा रहे हैं.

नवाचार भगाएगा पुलिसकर्मियों का तनाव

पुलिस जवान लगातार ड्यूटी कर रहे हैं, इस दौरान वह अपने घर भी नहीं जा पा रहे हैं. लिहाजा पुलिस विभाग ने अपने कर्मचारियों के लिए भी कई नवाचार किए हैं. जिन होटल, धर्मशाला और मैरिज गार्डन में कर्मचारियों को ठहराया जा रहा है. वहां उनके मनोरंजन के लिए कैरम लूडो जैसे गेम्स मुहैया कराए जा रहे हैं. इतना ही नहीं पुलिस विभाग ने अपने कर्मचारियों के लिए एक यूट्यूब चैनल भी शुरू किया है. जिसके जरिए पुलिस कर्मियों को वर्चुअल ट्रेनिंग भी दी जा रही है. साथ ही उस यूट्यूब चैनल पर 'पुलिस नामा' के नाम से किस्से कहानियां भी अपलोड की जा रही हैं. इतना ही नहीं यूट्यूब चैनल से पुलिसकर्मी इंग्लिश भी सीख सकते हैं.

पुलिसकर्मी रोजाना 10 हजार लोगों तक पहुंचे रहे हैं खाना

बता दें कि, पुलिस के हजारों जवान अपने फर्ज के लिए घर तक नहीं जा पा रहे हैं और कई दिनों से अपने परिवारों से अलग रह रहे हैं. ड्यूटी करने के साथ ही मध्य प्रदेश पुलिस कोरोना काल में प्रभावितों की मदद भी कर रही है. कोरोना काल में पुलिस का एक नया रूप देखने को मिल रहा है. इंदौर स्थित पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज की दोनों मेस में रोजाना 10 हजार लोगों के लिए खाने के पैकेट तैयार किए जा रहे हैं. अब तक इंदौर पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज की मेस में करीब चार लाख लोगों तक खाने के पैकेट पहुंचा चुकी है.

जरुरतमंदों तक पहुंचा रही मदद

मंदसौर में भी इसी तरह महिला पुलिसकर्मी ड्यूटी के बाद रसोईं चला रही हैं. यहां भी रोजाना सैकड़ों लोगों के लिए खाना तैयार किया जाता है. इसके अलावा कुछ पुलिसकर्मी और उनके परिवार के सदस्य मास्क भी तैयार कर रहे हैं. इसके अलावा मध्य प्रदेश पुलिस हाईवे पर पैदल चलने वाले मजदूरों को चप्पल जूते भी वितरित कर रही है और मजदूरों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की भरपूर कोशिश कर रही है.

Last Updated : May 17, 2020, 4:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.