ETV Bharat / state

कोरोना बेकाबू: MP के तीन शहरों में हर वीकेंड पर होगा लॉकडाउन - तीन शहर स्कूल कॉलेज बंद,भोपाल

मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भोपाल, इंदौर और जबलपुर में रविवार को लॉकडाउन लगाने का सरकार ने निर्णय लिया है.

Corona virus
कोरोना वायरस
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 10:24 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भोपाल, इंदौर और जबलपुर में रविवार को लॉकडाउन लगाने का सरकार ने निर्णय लिया है. शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 1140 नए मरीज सामने आने के बाद यह निर्णय आया है, भोपाल में 272 और इंदौर में 300 नए मरीज मिले हैं, जबकि जबलपुर में 97 कोरोना की मरीज मिले हैं. कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए पश्चिम बंगाल के दौरे से लौटे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीधे मंत्रालय पहुंचे. जहां उन्होंने कोरोना को लेकर आपात बैठक बुलाई. बैठक में तय किया गया कि शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक इन तीनों शहरों में लॉकडाउन लगाया जाएगा. लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाएं और उद्योग चालू रहेंगे.

31 मार्च तक स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे

मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदौर भोपाल और जबलपुर में रविवार को लॉकडाउन के दौरान सामाजिक समारोह आयोजित करने के लिए प्रशासन से अनुमति लेनी होगी. प्रदेश के भोपाल इंदौर और जबलपुर नगरों में आगामी 31 मार्च तक स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. फिर से गंभीर स्थिति न हो, इससे बचने के लिए मेरा प्रदेश की जनता से अनुरोध है कि सभी अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं. सोशल डिस्टेंसिंग रखें. कहीं भीड़ न करें. कोरोना संक्रमण को रोकने में अपना योगदान दें. मुख्यमंत्री ने कहा है कि जो लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं वे न केवल अपनी, अपनों की बल्कि समाज में सभी की जिंदगी खतरे में डाल रहे हैं. सरकार सभी आवश्यक इंतजाम कर रही है, लेकिन संक्रमण रोकने के लिए आप सभी का पूरा सहयोग बहुत जरूरी है.

कोरोना अलर्ट: 21 से 31 मार्च तक महाराष्ट्र के लिए यात्री बस सेवा प्रतिबंधित

एमपी में कोरोना का सेकंंड वेव

एमपी में कल से लेकर अब तक 24 घंटे में रिकार्ड 1,140 नए संक्रमित कोरोना के मरीज मिले हैं. सरकार ने बेकाबू होते हालात को देखकर अब सख्ती बरतनी शुरु कर दी है. स्वास्थ्य विभाग पहले ही कह चुका है कि कोरोना के इस सेकंड वेव में खतरा ज्यादा है. राजधानी भोपाल, प्रदेश के सबसे बड़े शहर इंदौर और संस्कारधानी जबलपुर में अब से 31 मार्च तक हर रविवार को टोटल लॉकडाउन होगा. सरकार ने आज देर शाम ये बड़ा फैसला लिया है.

तीन शहरों में होगा विकेंड पर पूर्ण लॉकडाउन

इन 3 शहरों में अगले आदेश तक हर सप्ताहांत में कंपलीट लॉकडाउन होगा. शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक 32 घंटे का लॉकडाउन रहेगा. तीनों ही शहरों में 31 मार्च तक स्कूल-कॉलेज भी बंद रहेंगे. लॉकडाउन को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. लॉकडाउन में परीक्षाएं यथावत चलेंगी. हर किस्म की परीक्षा के लिए छूट दी गई है.

राजधानी में मास्क ना लगाना अब पड़ेगा महंगा, देना होगा 500 रुपए जुर्माना

सीएम ने की समीक्षा बैठक

आज सीएम शिवराज ने राज्य में बिगड़ते हालात को देखते हुए बैठक ली. वो बंगाल चुनाव प्रचार से लौटकर सीधे एयरपोर्ट से मंत्रालय आए. राज्य के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आनन फानन में बैठक की. बैठक में मुख्य सचिव, डीजीपी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे. इसके साथ ही राज्य के इन 3 शहरों में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. अगर कोई शख्स बिना मास्क के मिलता है तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा.


5.5% पॉजिटिविटी रेट


अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान ने बताया कि गत दिवस प्रदेश में 21 हज़ार कोरोना टेस्ट किए गए. प्रदेश की पॉजिटिविटी रेट 5.5 प्रतिशत आई है, जो अधिक है.

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भोपाल, इंदौर और जबलपुर में रविवार को लॉकडाउन लगाने का सरकार ने निर्णय लिया है. शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 1140 नए मरीज सामने आने के बाद यह निर्णय आया है, भोपाल में 272 और इंदौर में 300 नए मरीज मिले हैं, जबकि जबलपुर में 97 कोरोना की मरीज मिले हैं. कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए पश्चिम बंगाल के दौरे से लौटे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीधे मंत्रालय पहुंचे. जहां उन्होंने कोरोना को लेकर आपात बैठक बुलाई. बैठक में तय किया गया कि शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक इन तीनों शहरों में लॉकडाउन लगाया जाएगा. लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाएं और उद्योग चालू रहेंगे.

31 मार्च तक स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे

मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदौर भोपाल और जबलपुर में रविवार को लॉकडाउन के दौरान सामाजिक समारोह आयोजित करने के लिए प्रशासन से अनुमति लेनी होगी. प्रदेश के भोपाल इंदौर और जबलपुर नगरों में आगामी 31 मार्च तक स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. फिर से गंभीर स्थिति न हो, इससे बचने के लिए मेरा प्रदेश की जनता से अनुरोध है कि सभी अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं. सोशल डिस्टेंसिंग रखें. कहीं भीड़ न करें. कोरोना संक्रमण को रोकने में अपना योगदान दें. मुख्यमंत्री ने कहा है कि जो लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं वे न केवल अपनी, अपनों की बल्कि समाज में सभी की जिंदगी खतरे में डाल रहे हैं. सरकार सभी आवश्यक इंतजाम कर रही है, लेकिन संक्रमण रोकने के लिए आप सभी का पूरा सहयोग बहुत जरूरी है.

कोरोना अलर्ट: 21 से 31 मार्च तक महाराष्ट्र के लिए यात्री बस सेवा प्रतिबंधित

एमपी में कोरोना का सेकंंड वेव

एमपी में कल से लेकर अब तक 24 घंटे में रिकार्ड 1,140 नए संक्रमित कोरोना के मरीज मिले हैं. सरकार ने बेकाबू होते हालात को देखकर अब सख्ती बरतनी शुरु कर दी है. स्वास्थ्य विभाग पहले ही कह चुका है कि कोरोना के इस सेकंड वेव में खतरा ज्यादा है. राजधानी भोपाल, प्रदेश के सबसे बड़े शहर इंदौर और संस्कारधानी जबलपुर में अब से 31 मार्च तक हर रविवार को टोटल लॉकडाउन होगा. सरकार ने आज देर शाम ये बड़ा फैसला लिया है.

तीन शहरों में होगा विकेंड पर पूर्ण लॉकडाउन

इन 3 शहरों में अगले आदेश तक हर सप्ताहांत में कंपलीट लॉकडाउन होगा. शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक 32 घंटे का लॉकडाउन रहेगा. तीनों ही शहरों में 31 मार्च तक स्कूल-कॉलेज भी बंद रहेंगे. लॉकडाउन को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. लॉकडाउन में परीक्षाएं यथावत चलेंगी. हर किस्म की परीक्षा के लिए छूट दी गई है.

राजधानी में मास्क ना लगाना अब पड़ेगा महंगा, देना होगा 500 रुपए जुर्माना

सीएम ने की समीक्षा बैठक

आज सीएम शिवराज ने राज्य में बिगड़ते हालात को देखते हुए बैठक ली. वो बंगाल चुनाव प्रचार से लौटकर सीधे एयरपोर्ट से मंत्रालय आए. राज्य के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आनन फानन में बैठक की. बैठक में मुख्य सचिव, डीजीपी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे. इसके साथ ही राज्य के इन 3 शहरों में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. अगर कोई शख्स बिना मास्क के मिलता है तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा.


5.5% पॉजिटिविटी रेट


अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान ने बताया कि गत दिवस प्रदेश में 21 हज़ार कोरोना टेस्ट किए गए. प्रदेश की पॉजिटिविटी रेट 5.5 प्रतिशत आई है, जो अधिक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.