भोपाल। वंदे भारत और विस्टाडोम जैसी ट्रेनों में सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है. रेलवे बोर्ड एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव क्लास के किराए में 25% तक की कटौती कर रहा है. रेलवे ने जोनों से रियायती किराया योजना शुरू करने के लिए कहा है, जिसमें ट्रेनों के अंदर 30 दिनों के भीतर 50% तक यात्रियों की संख्या कम रही है. इस लिहाज से उन ट्रेनों के किराए में 25% की कटौती की जाएगी. मध्य प्रदेश में अभी 3 वंदे भारत ट्रेनें चलाई जा रही हैं. किराया कम होने से यात्रियों को सुविधा मिलेगी.
किराए को लेकर उठ रहे थे सवाल: यह वह ट्रेनें हैं जिसमें वंदे भारत और विस्टाडॉम जैसी बोगियां लगी हैं और इनमें एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव कैटेगरी के किराए में यात्रियों की संख्या के आधार पर कटौती की जाएगी. दरअसल जबसे वंदे भारत ट्रेनें शुरू हुई हैं इसके किराए को लेकर बार-बार सवाल उठ रहे थे. ऐसे में रेल मंत्रालय ने रेलवे बोर्ड को अलग-अलग मंडलों के प्रधान प्रमुख के माध्यम से एसी सीट वाली ट्रेनों के किराए में रियायत देने का फैसला किया है.
रेलवे ने जारी किए आदेश: रेलवे बोर्ड के अनुसार योजना उन ट्रेनों में लागू होगी जिसमें एग्जीक्यूटिव और एसी चेयर कार की बोगियां लगी हुई हैं. दिल्ली बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार, इन ट्रेनों का जो मूल किराया है उसमें अधिकतम रियायत 25% तक हो सकती है. वहीं इससे कम भी दी जा सकती है. जबकि जीएसटी चार्ज, सुपर फास्ट चार्ज और आरक्षण शुल्क अलग से दिए जा सकते हैं. रेलवे ने जो आदेश जारी किया है उसके अनुसार, ये किराया तत्काल प्रभाव से लागू होगा. लेकिन पहले जो लोग सीट बुक करा चुके हैं उन्हें रियायत का पैसा वापस नहीं होगा. आदेश में यह भी कहा गया है कि अगर छुट्टी या त्योहार के समय जो स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती हैं उनमें इस योजना का लाभ नहीं होगा.
Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें |
MP में चलाई जा रही 3 वंदे भारत ट्रेनें: वंदे भारत ट्रेन की अगर बात की जाए तो पिछले दिनों ही मध्यप्रदेश को 2 और नई वंदे भारत ट्रेनें मिली हैं. एक भोपाल से इंदौर और दूसरी भोपाल से जबलपुर. इन दोनों ही ट्रेनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाई थी. प्रदेश में अब कुल तीन वंदे भारत ट्रेनें हो गई हैं. रानी कमलापति-नई दिल्ली ट्रेन का पूर्व से संचालन हो रहा है. लेकिन शुरुआत के बाद से ही इन दोनों ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बेहद कम थी और लगभग 20 से 30% ही यात्री इन दोनों ट्रेनों में सफर कर रहे थे.
भोपाल से जबलपुर चलने वाली ट्रेन में सबसे कम यात्री: रिपोर्ट के अनुसार, जून में भोपाल से जबलपुर तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन में केवल 29 फीसदी सीटें ही भरी हुई थीं, इसकी वजह थी बढ़ा हुआ किराया. किराया ज्यादा होने के चलते लोग बस से सफर करना आसान समझ रहे हैं. भोपाल इंदौर एसी चेयर कार का किराया 810 और एक्सक्लूसिव चेयर कार का किराया 1510 है. जबकि भोपाल से जबलपुर तक एसी चेयर कार का किराया 1055 और एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 1880 है.