भोपाल। मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन की आपूर्ति को लगातार बनाए रखने को लेकर कोशिशें की जा रही हैं. साथ ही ऑक्सीजन कम समय में आ सके इसके लिए विमान से ऑक्सीजन टैंकर भेजे जा रहे हैं. सोमवार को भोपाल से भारतीय वायुसेना के सी-17 विमान खाली ऑक्सीजन टैंकर लेकर जामनगर रवाना हुआ. ऑक्सीजन के खाली टैंकर विमान से भेजे जा रहे हैं. वहां से सड़क मार्ग से भरे टैंकर वापस आएंगे. इससे ऑक्सीजन लाने में आधा समय बचेगा. भोपाल के अलावा इंदौर और दो ग्वालियर से वायु सेना के विमान से टैंकर रवाना किए गए थे.
एक टैंकर और भोपाल से होगा रवाना
27 अप्रैल को भोपाल से एक टैंकर और वायु सेना के विमान से रवाना किया जाएगा. 28 अप्रैल को ग्वालियर से दो छोटे टैंकर वायु सेना के विमान से जाएंगे. 29 और 30 अप्रैल को एक-एक टैंकर और भोपाल से भेजा जाएंगे. रिलायंस इंडस्ट्री जामनगर से 27 अप्रैल को एक टैंकर भोपाल और एक इंदौर के लिए रवाना होगा. 28 अप्रैल से लेकर 1 मई तक हर रोज इंदौर और भोपाल के लिए एक-एक टैंकर ऑक्सीजन के रवाना किए जाएंगे.
इंदौर से एयरलिफ्ट कर जामनगर पहुंचाए गए ऑक्सीजन के खाली टैंकर
बताया जाता है कि विमान से टैंकर भेजने में सिर्फ एक घंटे का समय लगता है. यदि सड़क मार्ग से ऑक्सीजन के टैंकर को भेजा गए तो 14 घंटे से ज्यादा का समय लग जाएगा. इस तरह देखा जाए तो एक तरफ का समय बच रहा है. जामनगर से इंदौर और भोपाल को हर दिन 150 टन ऑक्सीजन मिल रही है. यही वजह है कि ऑक्सीजन जल्दी लाने के लिए वायु सेना की मदद ली जा रही है.