भोपाल। राज्य शासन के द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को नई पदस्थापना दी गई है. यह सभी अधिकारी लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी द्वारा आयोजित दूसरे चरण का ऑनलाइन प्रशिक्षण पूर्ण करने पर साल 2018 बैच के सीधी भर्ती के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक नई पदस्थापना दी गई है. यह सभी लोग प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटने के बाद अपनी नई पदस्थापना का कार्यभार संभालेंगे. इस संबंध में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस के द्वारा आदेश जारी किए गए हैं .
इसके अलावा उज्जैन जिले के सहायक कलेक्टर अभिषेक चौधरी को अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व ) का दायित्व दिया गया है . जिला सिंगरौली के सहायक कलेक्टर संग प्रिय को जिला जबलपुर के सिहोरा के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व ) का दायित्व दिया गया है. जिला धार के सहायक कलेक्टर अमन वैष्णव को जिला राजगढ़ के नरसिंहगढ़ का अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व ) का दायित्व सौंपा गया है .
इसके अलावा जिला बैतूल के सहायक कलेक्टर हरसिमरनप्रीत कौर को अशोकनगर जिले के चंदेरी का अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व ) बनाया गया है . जिला सिवनी के सहायक कलेक्टर श्यामवीर को जिला अलीराजपुर के जोबट का अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व ) बनाया गया है .इसके अलावा जिला बालाघाट के सहायक कलेक्टर अक्षय कुमार को जिला गुना के राघोगढ़ का अनुभव आदि अधिकारी (राजस्व) बनाया गया है.