भोपाल। डाक विभाग (India Post) में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. विभाग ने खिलाड़ियों के लिए स्पोर्ट्स कोटे के तहत पंजाब पोस्टल सर्कल में ग्रुप सी के पोस्टल असिस्टेंट, शॉर्टिंग असिस्टेंट, मल्टी टास्किंग स्टाफ समेत कई रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है. रिक्त पदों से संबंधित अधिक जानकारी के लिए विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.
डाक विभाग में बंपर भर्ती
बता दें कि विभाग भर्ती 2021 के इस अभियान के तहत से पंजाब सर्किल अलग-अलग पदों पर कुल 57 रिक्तियों पर आवेदन मांगे गए हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार रिक्त पदों पर आवेदन के लिए विभाग के आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर जा सकते हैं. यहां पंजाब पोस्टल सर्किल भर्ती 2021 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.
इन पदों पर निकली भर्ती
उम्मीदवार रिक्त पदों पर अपना आवेदन केवल स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से ही दिए गए पते पर भेजें. उम्मीदवार, 18 अगस्त, 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि विभाग ने पोस्टल असिस्टेंट के 45 पद, शॉर्टिंग असिस्टेंट के 9 पद, मल्टी टास्किंग स्टाफ के 3 पदों पर आवेदन मांगे हैं.
Government jobs 2021: सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन
शैक्षणिक योग्यता
बता दें कि पोस्टल और शॉर्टिंग असिस्टेंट पद पर अवेदन हेतु उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है. इसके अलावा बेसिक कंप्यूटर कोर्स सर्टिफिकेट या 10वीं या 12वीं में एक विषय में अगर कंप्यूटर रहा हो, जबकि, मल्टी टास्किंग स्टाफ के पद पर आवेदन करने के लिए 10वीं पास और क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान अनिवार्य है.
महत्वपूर्ण तिथि
- आवेदन की अंतिम तिथि-18 अगस्त, 2021
- पदों की संख्या- 57 पद
- आवेदन शुल्क-100 रुपए
नोट- अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़ लें.