भोपाल। भारत- पाक के बीच क्रिकेट मैच किसी भी फॉर्मेट में हो उसके रोमांच का लेवल क्रिकेट प्रेमियों में अपने चरम पर होता है. पर जब बात दोनों देशों के बीच होने जा रहे फटाफट क्रिकेट यानी 20- 20 मैच की हो तो सभी भारतवासियों में इस मैच को लेकर एक अलग जोश, और जूनून देखने को मिलता है. वहीं जब इस मैच का लाइव टेलीकास्ट प्रदेश की सबसे बड़ी स्क्रीन (70×30) पर होगा तो इसका मजा दोगुना हो जाएगा. इस को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश प्रदेश पर्यटन विकास निगम की इकाई होटल लेक व्यू रेसीडेंसी परिसर में स्थित ड्राइव इन सिनेमा में इस हाईवोल्टेज मैच का लाइव टेलीकास्ट करने जा रहा है. यह जानकारी लेक व्यू रेसीडेंसी व ड्राइव इन सिनेमा के जनरल मैनेजर विपिन कटारे ने दी है.
क्रिकेट लवर्स मनपंसद फूड भी कर सकेंगे ऑर्डर
विपिन कटारे ने बताया कि आज शाम 7 बजे से एशिया कप T20 टूर्नामेंट का यह महामुकाबला खेला जाएगा. दोनों देशों के मध्य खेले जाने वाले इस मैच के प्रसारण को लेकर ड्राइव- इन सिनेमा परिसर में तैयारियां की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि परिसर में संचालित फूड कोर्ट से क्रिकेट-लवर्स अपना मनपसंद फूड भी आर्डर कर सकेंगे. जो कि उनकी कार में सर्व किया जाएगा. जिससे क्रिकेट लवर्स अपने फैमिली व फ्रेंड्स के साथ मैच देखने का दोगुना आनंद ले सकेंगे. लगभग 80 कारों की क्षमता वाले इस परिसर में कार पार्किंग के अतिरिक्त टू- व्हीलर्स से यहां आने वाले दर्शकों के लिए 50 कंफर्टेबल चियर्स के सिटिंग अरेंजमेंट्स भी किये गए हैं.
प्रदेश की पॉलिटिक्स में क्रिकेट वाली केमिस्ट्री, भविष्य में यह जोड़ी नए रूप में आ सकती है सामने
टिकट को होगी प्री बुकिंग
जनरल मैनेजर कटारे ने बताया कि सीमित क्षमता होने के कारण ड्राइव इन मैच देखने हेतु ड्राइव-इन के टिकट विण्डो (बॉक्स ऑफिस) पर टिकट की प्री-बुकिंग कि भी सुविधा उपलब्ध है. इस मैच के टिकट की प्री-बुकिंग व अधिक जानकारी के लिए 9522555344 व 9981488062 पर कॉल कर संपर्क कर सकते हैं. बता दें कि ड्राइव इन सिनेमा परिसर में बड़ी स्क्रीन के लिए 70'× 30' की आरसीसी स्ट्रक्चर पर ब्रिक्स वॉल बनाई गई है, और एक प्रोजेक्शन रूम भी निर्मित है. क्रिकेट प्रेमी बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी का प्रोजेक्शन के साथ बड़ी स्क्रीन पर मैच देख सकें, इसके लिए प्रोजेक्शन रूम में 4 K प्रोजेक्टर इंस्टॉल किया गया है. जिससे बेहतरीन क्वालिटी का प्रोजेक्शन स्क्रीन पर होता है, साथ ही हाई क्वालिटी साउंड के 4 बूफ़र और लगभग 50 स्पीकर्स प्रांगण (Campus) में इंस्टॉल (Install ) किये गए हैं.(India-Pakistan match,India Pak match live Bhopal Drive In Cinema,India Pakistan match 2022, Asia Cup India Pak T20 match)