भोपाल। भारत में गुरुवार तक कुल 100 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है. जिसमें मध्य प्रदेश का भी योगदान 7% है. मध्यप्रदेश में अभी तक 90% लोगों को पहला और 32% लोगों को दूसरा डोज लग चुका है. एमपी में कोरोना वैक्सीन की कुल 6 करोड़ 72 लाख से ज्यादा डोज लग चुकी है. जिनमें 4 करोड़ 94 लाख से ज्यादा लोगों को पहला, और 1 करोड़ 77 लाख से ज्यादा लोगों को डबल डोज लग चुका है. 100 करोड़ का आंकड़ा छूने में मध्य प्रदेश की काफी अहम भूमिका रही है. यह मुकाम हासिल करने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज ने पीएम मोदी का आभार जताया, साथ ही बधाई भी दी.
-
इस अभूतपूर्व सफलता के लिए प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार। जन-जन के उत्तम स्वास्थ्य, सुरक्षित जीवन के लिए तपस्वी की भांति समर्पित यशस्वी प्रधानमंत्री जी से प्रेरित होकर दुर्गम क्षेत्र तक टीकाकरण कर रही मेडिकल टीमों को धन्यवाद। #100CroreVaccination pic.twitter.com/5xcOAOGO7J
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">इस अभूतपूर्व सफलता के लिए प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार। जन-जन के उत्तम स्वास्थ्य, सुरक्षित जीवन के लिए तपस्वी की भांति समर्पित यशस्वी प्रधानमंत्री जी से प्रेरित होकर दुर्गम क्षेत्र तक टीकाकरण कर रही मेडिकल टीमों को धन्यवाद। #100CroreVaccination pic.twitter.com/5xcOAOGO7J
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 21, 2021इस अभूतपूर्व सफलता के लिए प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार। जन-जन के उत्तम स्वास्थ्य, सुरक्षित जीवन के लिए तपस्वी की भांति समर्पित यशस्वी प्रधानमंत्री जी से प्रेरित होकर दुर्गम क्षेत्र तक टीकाकरण कर रही मेडिकल टीमों को धन्यवाद। #100CroreVaccination pic.twitter.com/5xcOAOGO7J
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 21, 2021
मध्यप्रदेश का 7 फीसदी योगदान
भारत ने अपनी आबादी के 100 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन का डोज लगाने का टारगेट पूरा कर लिया है. जिसमें 70 करोड़ 84 लाख से अधिक लोगों को पहला और 29 करोड़ 20 लाख से अधिक लोगों को दूसरा डोज लगाया गया है. इस 100 करोड़ के देशभर के टारगेट में मध्यप्रदेश का योगदान 7 फीसदी है. मध्यप्रदेश में अभी तक 6 करोड़ 72 लाख से ज्यादा लोगों को कोविड का टीका लगाया जा चुका है, जबकि 10,523 लोगों की मौत कोरोना से हुई है.
मध्यप्रदेश में वैक्सीनेशन की स्थिति
मध्य प्रदेश में अभी तक 6 करोड़ 72 लाख से ज्यादा लोगों को कुल वैक्सीन लगाई जा चुकी है. जिसमें पहला डोज लगाने वालों की संख्या 4 करोड़ 94 लाख से ज्यादा है, जबकि दूसरा डोज लगवाने वालों की संख्या 1 करोड़ 77 लाख से अधिक है. इस हिसाब से पहला डोज लगवाने वाले की संख्या मध्यप्रदेश में 90% हो गई है. जबकि दूसरा डोज लगवाने वाले 32% लोग ही शामिल हैं.
किस उम्र के लोगों को कितनी वैक्सीन लगी
मध्यप्रदेश में 18 प्लस आयु वर्ग के 5 करोड़ 49 लाख लोग हैं. इनमें 60+ प्लस बुजुर्गों की संख्या 71,62,015 है. जिसमें से 62,5,970 लोगों को पहला और 31,85,919 लोगों को दूसरा डोज लग चुका है.
45-60 आयु वर्ग के 1,18,02,986 लोग शामिल हैं. जिनमें से 1,07,68,002 लोगों को पहला और 46,88,945 लोगों को दूसरा डोज लगाया जा चुका है.
18-44 आयु वर्ग में कुल 3,59,83,998 लोग शामिल हैं. जिसमें से 3,11,72,254 को पहला और 88,57,366 लोगों को दूसरा डोज लगाया जा चुका है.
भिंड में मिराज क्रैश के बाद बेसुध हुआ पायलट! फिर भी नहीं मानी हार, देखें वीडियो
प्रदेश में कोरोना से कुल मौतें
मध्य प्रदेश में पहली और दूसरी लहर में वैसे तो कई मौतें हुई हैं. लेकिन सरकारी आंकड़ों के अनुसार अभी तक कुल 10 हजार 523 मौतें रिकॉर्ड में शामिल हैं. सरकारी आंकड़ों को हटाकर बात करें तो यह संख्या इससे काफी ज्यादा है.
मौत के आंकड़े पर विपक्ष का बयान
कोरोना के आंकड़ों को लेकर विपक्ष सरकार को घेर चुका है. दूसरी लहर के बाद कोरोना से हुई मौतों के आंकड़े छुपाने का आरोप लगाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सरकार को घेरा था, और 1 लाख से अधिक लोगों की मौत होने की बात कही थी. वहीं इसके डेथ सर्टिफिकेट को लेकर भी भ्रम की स्थिति पैदा हुई थी. कई लोगों की मौत कोविड से होने के बाद भी उनके सर्टिफिकेट पर इसका जिक्र नहीं था.
80 लाख डोज का स्टॉक
स्वास्थ्य विभाग ने अब पूरा फोकस सेकेंड डोज पर कर लिया है. ज्यादा से ज्यादा लोगों के लिए उपलब्धता हो सके, इसको लेकर विभाग ने अधिक से अधिक डोज मंगाकर स्टॉक में रखे हैं. मध्य प्रदेश के वैक्सीनेशन प्रभारी और एनएचएम के डायरेक्टर संतोष शुक्ला के अनुसार, 80 लाख डोज अभी स्टॉक में रखे हुए हैं.