भोपाल। निर्दलीय विधायक और कमलनाथ सरकार में खनिज मंत्री रहे प्रदीप जायसवाल ने कमलनाथ सरकार के गिरने के पहले ही कांग्रेस का दामन छोड़ दिया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई में 15 साल की कार्यकर्ताओं का संघर्ष और मेहनत एक तरह से बर्बाद हो गई है.
मंत्री जायसवाल का कहना है कि क्षेत्र की जनता और क्षेत्र के विकास को मद्देनजर रखते हुए उन्होंने यह निर्णय लिया है. प्रदीप जायसवाल ने इस मामले में बीजेपी नेताओं से बात भी कर ली है और उनका कहना है कि जो अब नई सरकार बनेगी उसको समर्थन करेंगे, क्योंकि वह निर्दलीय विधायक हैं और वह क्षेत्र का विकास चाहते हैं.