ETV Bharat / state

व्यापक इंटरप्राइजेज एडवरटाइजिंग एजेंसी पर इनकम टैक्स का छापा, कांग्रेस सरकार में मिला था विज्ञापन का काम - कांग्रेस सरकार में मिला था विज्ञापन का काम

भोपाल में व्यापक एंटरप्राइजेज विज्ञापन एजेंसी पर आयकर विभाग ने छापा मारा है. आयकर विभाग की टीम ने राजधानी के 10 से 12 स्थानों पर ये कार्रवाई की है.

bhopal
व्यापक इंटरप्राइजेज एडवरटाइजिंग एजेंसी पर इनकम टैक्स का छापा
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 10:27 AM IST

भोपाल। राजधानी के टीटी नगर थाना क्षेत्र के मालवीय नगर में व्यापक एंटरप्राइजेज विज्ञापन एजेंसी पर आयकर विभाग ने छापामार कार्रवाई की है. व्यापक इंटरप्राइजेज के मालिक मुकेश श्रीवास्तव के घर और दफ्तर पर लगातार आयकर विभाग की टीम दस्तावेजों को खंगाल रही है. आयकर विभाग की टीम ने राजधानी के 10 से 12 स्थानों पर ये कार्रवाई की है.

कांग्रेस सरकार के दौरान किया था विज्ञापन का काम-

व्यापक एंटरप्राइजेज विज्ञापन एजेंसी पर आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है. आयकर विभाग ने मालवीय नगर स्थित व्यापक इंटरप्राइजेज के दफ्तर और एजेंसी के मालिक मुकेश श्रीवास्तव के घर पर छापा मारा है. बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार के दौरान इस एजेंसी को सरकारी विज्ञापनों का काम दिया गया था. बताया जा रहा है कि इस एजेंसी को लाभ पहुंचाने के लिए कांग्रेस सरकार ने कई बड़े विज्ञापन इस एजेंसी के जरिए जारी किए थे. लंबे समय से आयकर विभाग को इस एजेंसी द्वारा टैक्स चोरी की शिकायतें मिल रही थीं, जिसे लेकर ही कई स्थानों पर आयकर विभाग ने छापामार कार्रवाई की है.

व्यापक इंटरप्राइजेज एडवरटाइजिंग एजेंसी पर इनकम टैक्स का छापा

10 से 12 ठिकानों पर कार्रवाई-

आयकर विभाग की अलग-अलग टीमों ने सुबह 5 बजे के लगभग व्यापक एंटरप्राइजेज के अलग-अलग ठिकानों पर छापा मारा है. बताया जा रहा है कि राजधानी भोपाल में ही 10 से 12 स्थानों पर आयकर की कार्रवाई जारी है. मालवीय नगर स्थित दफ्तर के अलावा नेहरू नगर और मानसरोवर कॉम्पलेक्स स्थित दफ्तर पर भी आईटी की टीम मौजूद है.

छत्तीसगढ़ की है कंपनी-

राजधानी भोपाल के अलावा छत्तीसगढ़ में भी आयकर विभाग की टीम ने व्यापक इंटरप्राइजेज विज्ञापन एजेंसी के दफ्तरों पर छापामार कार्रवाई की है. ये कंपनी मूल रूप से छत्तीसगढ़ की ही है और छत्तीसगढ़ में रमन सरकार के लिए भी विज्ञापन का काम कर चुकी है. राजधानी भोपाल में कई ठिकानों पर चल रही कार्रवाई लगातार जारी है, सूत्रों के मुताबिक टैक्स चोरी से जुड़े कई अहम दस्तावेज अब तक इनकम टैक्स विभाग के हाथ लगे हैं. माना जा रहा है कि कार्रवाई खत्म होने तक लाखों-करोड़ों की टैक्स चोरी का खुलासा हो सकता है.

खबर में अपडेट जारी है...

भोपाल। राजधानी के टीटी नगर थाना क्षेत्र के मालवीय नगर में व्यापक एंटरप्राइजेज विज्ञापन एजेंसी पर आयकर विभाग ने छापामार कार्रवाई की है. व्यापक इंटरप्राइजेज के मालिक मुकेश श्रीवास्तव के घर और दफ्तर पर लगातार आयकर विभाग की टीम दस्तावेजों को खंगाल रही है. आयकर विभाग की टीम ने राजधानी के 10 से 12 स्थानों पर ये कार्रवाई की है.

कांग्रेस सरकार के दौरान किया था विज्ञापन का काम-

व्यापक एंटरप्राइजेज विज्ञापन एजेंसी पर आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है. आयकर विभाग ने मालवीय नगर स्थित व्यापक इंटरप्राइजेज के दफ्तर और एजेंसी के मालिक मुकेश श्रीवास्तव के घर पर छापा मारा है. बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार के दौरान इस एजेंसी को सरकारी विज्ञापनों का काम दिया गया था. बताया जा रहा है कि इस एजेंसी को लाभ पहुंचाने के लिए कांग्रेस सरकार ने कई बड़े विज्ञापन इस एजेंसी के जरिए जारी किए थे. लंबे समय से आयकर विभाग को इस एजेंसी द्वारा टैक्स चोरी की शिकायतें मिल रही थीं, जिसे लेकर ही कई स्थानों पर आयकर विभाग ने छापामार कार्रवाई की है.

व्यापक इंटरप्राइजेज एडवरटाइजिंग एजेंसी पर इनकम टैक्स का छापा

10 से 12 ठिकानों पर कार्रवाई-

आयकर विभाग की अलग-अलग टीमों ने सुबह 5 बजे के लगभग व्यापक एंटरप्राइजेज के अलग-अलग ठिकानों पर छापा मारा है. बताया जा रहा है कि राजधानी भोपाल में ही 10 से 12 स्थानों पर आयकर की कार्रवाई जारी है. मालवीय नगर स्थित दफ्तर के अलावा नेहरू नगर और मानसरोवर कॉम्पलेक्स स्थित दफ्तर पर भी आईटी की टीम मौजूद है.

छत्तीसगढ़ की है कंपनी-

राजधानी भोपाल के अलावा छत्तीसगढ़ में भी आयकर विभाग की टीम ने व्यापक इंटरप्राइजेज विज्ञापन एजेंसी के दफ्तरों पर छापामार कार्रवाई की है. ये कंपनी मूल रूप से छत्तीसगढ़ की ही है और छत्तीसगढ़ में रमन सरकार के लिए भी विज्ञापन का काम कर चुकी है. राजधानी भोपाल में कई ठिकानों पर चल रही कार्रवाई लगातार जारी है, सूत्रों के मुताबिक टैक्स चोरी से जुड़े कई अहम दस्तावेज अब तक इनकम टैक्स विभाग के हाथ लगे हैं. माना जा रहा है कि कार्रवाई खत्म होने तक लाखों-करोड़ों की टैक्स चोरी का खुलासा हो सकता है.

खबर में अपडेट जारी है...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.