ETV Bharat / state

मनुआभान टेकरी जलशोधन संयंत्र का सीएम ने किया लोकार्पण, कई मंत्री रहे मौजूद

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के मनुआभान टेकरी जलशोधन संयंत्र एवं इंटेक वेल और उच्चस्तरीय जलप्रदाय टंकियों का लोकार्पण किया.

Manuabhan Tekri Water Treatment Plant inaugurated
मनुआभान टेकरी जलशोधन संयंत्र का लोकार्पण
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 1:09 PM IST

Updated : Aug 26, 2020, 2:27 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के मनुआभान टेकरी जलशोधन संयंत्र एवं इंटेक वेल और उच्चस्तरीय जलप्रदाय टंकियों का लोकार्पण किया. कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह सहित दूसरे बड़े नेता भी मौजूद रहे.

जलशोधन संयंत्र का सीएम ने किया लोकार्पण

मनुआभान टेकरी पर निर्मित जल शोधन संयंत्र के निर्माण की लागत 13 करोड़ 90 लाख रूपए है. इसके साथ ही जल शोधन संयंत्र से संबंधित अवयवों में कर्बला पर निर्मित इन्टेक वेल एवं पंप हाउस निर्माण की लागत 5.30 करोड़ रूपए, रॉ वाटर राइजिंग मैन बिछाने की लागत 12.10 करोड़ रूपए, 5 उच्च स्तरीय टंकियों के निर्माण की लागत 7 करोड़ रूपए और जल वितरण नलिकाओं और फीडर में बिछाने की लागत 28.50 करोड़ रूपए है.

नागरिकों को मिलेगा शुद्ध जल

भोपाल वासियों को अब मिलेगा शुद्ध जल

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अमृत परियोजना अंतर्गत नगर निगम भोपाल बड़े तालाब के जल पर आधारित 50 एमएलडी क्षमता के जल शोधन संयंत्र का निर्माण मनुआभान टेकरी पर किया है. इस जल शोधन संयंत्र से विधानसभा क्षेत्र हुजूर, बैरसिया, नरेला और गोविन्दपुरा के कई क्षेत्रों में उच्च स्तरीय टंकियों के माध्यम से जल प्रदाय किया जाएगा, जिससे इन क्षेत्र में नागरिकों को शुद्ध जल सुचारू रूप से प्राप्त हो सकेगा.

इन इलाकों को भी मिलेगा पानी

हुजूर, बैरसिया, नरेला और गोविंदपुरा के अलावा पहले से निर्मित हरिओम बस्ती, शबरी नगर, अटल नेहरू नगर, चांदबाड़ी, नयापुरा, करौंद चौराहा, ब्लू मून, छोला ग्राउंड, दशहरा मैदान हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, रसूली, गैस राहत एलआईजी, एमआईजी करौंद और विश्वकर्मा नगर की 18 टन को भी यहां से पानी मिलेगा.

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के मनुआभान टेकरी जलशोधन संयंत्र एवं इंटेक वेल और उच्चस्तरीय जलप्रदाय टंकियों का लोकार्पण किया. कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह सहित दूसरे बड़े नेता भी मौजूद रहे.

जलशोधन संयंत्र का सीएम ने किया लोकार्पण

मनुआभान टेकरी पर निर्मित जल शोधन संयंत्र के निर्माण की लागत 13 करोड़ 90 लाख रूपए है. इसके साथ ही जल शोधन संयंत्र से संबंधित अवयवों में कर्बला पर निर्मित इन्टेक वेल एवं पंप हाउस निर्माण की लागत 5.30 करोड़ रूपए, रॉ वाटर राइजिंग मैन बिछाने की लागत 12.10 करोड़ रूपए, 5 उच्च स्तरीय टंकियों के निर्माण की लागत 7 करोड़ रूपए और जल वितरण नलिकाओं और फीडर में बिछाने की लागत 28.50 करोड़ रूपए है.

नागरिकों को मिलेगा शुद्ध जल

भोपाल वासियों को अब मिलेगा शुद्ध जल

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अमृत परियोजना अंतर्गत नगर निगम भोपाल बड़े तालाब के जल पर आधारित 50 एमएलडी क्षमता के जल शोधन संयंत्र का निर्माण मनुआभान टेकरी पर किया है. इस जल शोधन संयंत्र से विधानसभा क्षेत्र हुजूर, बैरसिया, नरेला और गोविन्दपुरा के कई क्षेत्रों में उच्च स्तरीय टंकियों के माध्यम से जल प्रदाय किया जाएगा, जिससे इन क्षेत्र में नागरिकों को शुद्ध जल सुचारू रूप से प्राप्त हो सकेगा.

इन इलाकों को भी मिलेगा पानी

हुजूर, बैरसिया, नरेला और गोविंदपुरा के अलावा पहले से निर्मित हरिओम बस्ती, शबरी नगर, अटल नेहरू नगर, चांदबाड़ी, नयापुरा, करौंद चौराहा, ब्लू मून, छोला ग्राउंड, दशहरा मैदान हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, रसूली, गैस राहत एलआईजी, एमआईजी करौंद और विश्वकर्मा नगर की 18 टन को भी यहां से पानी मिलेगा.

Last Updated : Aug 26, 2020, 2:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.