लखनऊ: बीते कई दिनों से अपनी खराब सेहत को लेकर अस्पताल में भर्ती मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की सेहत में अब सुधार होने लगा है. शुक्रवार को मेदांता अस्पताल की तरफ से मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया. बुलेटिन में बताया गया कि लालजी टंडन का स्वास्थ्य बेहतर हो रहा है.
मेदांता अस्पताल में भर्ती मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन वेंटिलेटर पर हैं. डॉक्टर ने उनकी तबीयत में धीरे-धीरे सुधार होने की बात कही है. उन्होंने कहा कि 11 जून को मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए लालजी टंडन की तबीयत 15 जून को अधिक बिगड़ गई थी. पेट में ब्लीडिंग होने पर उनका ऑपरेशन भी किया गया था. इसके बाद से वह लगातार वेंटिलेटर पर हैं. इस दौरान किडनी में सुधार होने के कारण डायलिसिस भी नहीं करनी पड़ रही है.
सेहत में हो रहा सुधार
मेदांता अस्पताल के निदेशक डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि धीरे-धीरे सुधार होता जाएगा. आज लालजी टंडन ने अपने परिवारजनों एवं सहयोगियों से बातचीत भी की है. अभी उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर ही रखा गया है. इसके साथ-साथ कई विशेषज्ञों की डॉक्टरों की टीम लगातार उनके इलाज में लगी हुई है. उम्मीद है आने वाले दिनों में वे स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो जाएंगे.