भोपाल। देश की सर्वोच्च व्यापारी संस्था फाउंडेशन ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा भारत व्यापार बंद का आह्वान किया था. इसके तहत भोपाल में भी बंद का असर दिखाई दे रहा है. जीएसटी के विरोध में बाजार बंद रखे गए हैं. न्यू मार्केट 10 नंबर चौक स्थित सराफा बाजार दोपहर 2 बजे तक बंद है. कैट के आह्वान पर जीएसटी पर केंद्र सरकार के रवैए के विरोध में यह बंद रखा जा रहा है.
व्यापारियों का भारी समर्थन
कैट के पूर्व प्रवक्ता एवं सदस्य विवेक साहू ने बताया कि मध्य प्रदेश के भोपाल सहित सभी व्यापारी संस्थाएं जीएसटी की विसंगतियों और जटिलताओं को लेकर भारत बंद को समर्थन दिया है. जीएसटी लागू होने के 4 साल में 937 से ज्यादा बार संशोधन हो गए हैं. केंद्र सरकार को जीएसटी को लेकर उचित कदम उठाना चाहिए.
राजधानी के सुबह से नहीं खुले बाजार
भोपाल के अधिकांश मार्केट सुबह से नहीं खुला है न्यू मार्केट 10 नंबर मार्केट लखेरापूरा चौक, सराफा मार्केट सहित भेल का बाजार की दुकान बंद है, जिन्हें दोपहर 3 बजे तक बंद रखा जाएगा कैट के सदस्य विवेक साहू ने बताया कि पूरे बाजार को बंद के चलते करीब 500 करोड़ों का नुकसान हुआ है, जो कि सरकार जीएसटी की विसंगतियों के विरोध में किया जा रहा है. लगातार जीएसटी में नए-नए अध्यादेश और संशोधन किए जा रहे हैं जिसका व्यापारी के व्यापार पर असर पड़ रहा है ऐसे में बाजार बंद रख हम अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
आम जनता से जुड़े प्रतिष्ठान नहीं होगे बंद- कैट सचिव
गौरतलब है कि व्यापारियों के संगठन कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने माल एवं सेवा कर (जीएसटी) तथा ई-कॉमर्स के मुद्दे पर शुक्रवार यानी की आज 'भारत व्यापार बंद' (राष्ट्रव्यापी बंद) का आह्वान किया है. इसी के चलते आज भारत बंद किया गया है.