भोपाल। उपचुनाव से पहले लगातार आईएएस अधिकारियों के तबादलों का सिलसिला जारी है. राज्य शासन ने एक बार फिर से भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादले किए हैं. इसमें प्रमुख रूप से माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव रहे अनिल सुचारी का नाम भी शामिल है.
माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव द्वारा कक्षा 9वीं से लेकर कक्षा 12वीं तक के छात्रों के लिए ‘माशिमं’ ऐप के माध्यम से ऑनलाइन पढ़ाई के लिए आदेश जारी किए गए थे. हालांकि विवाद के बाद यह आदेश निरस्त कर दिया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि, इस आदेश के उपरांत ही माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव रहे अनिल सुचारी का ट्रांसफर कर दिया गया है. वहीं माध्यमिक शिक्षा मंडल के अध्यक्ष राधेश्याम जुलानिया अपने पद पर बने रहेंगे.
कुछ इस प्रकार है सूची
1. सामाजिक न्याय विभाग की सचिव अलका श्रीवास्तव को मध्य प्रदेश खाद्य आयोग का सदस्य सचिव बनाया गया है. इसके अलावा मध्य प्रदेश शासन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और मध्य प्रदेश आयोग के सदस्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है.
2. माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव रहे अनिल सुचारी को नवीन पद स्थापना देते हुए गृह विभाग और परिवहन विभाग में अपर सचिव बनाया गया है.
3. गृह विभाग में अपर सचिव राम राव भोसले को खनिज साधन विभाग में अपर सचिव बनाया गया है.
4. इसके अलावा नगरीय विकास एवं आवास विभाग में उप सचिव उमेश कुमार को मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल का सचिव बनाया गया है.