ETV Bharat / state

तबादलों से परेशान IAS जांगिड़, किया MP छोड़ने का फैसला, कथित चैट हो रही वायरल - Lokesh Kumar Jangid

मध्य प्रदेश कैडर के युवा आईएएस अधिकारी लोकेश कुमार जांगिड़ लगातार तबादलों से इतने परेशान हो गए कि उन्होंने अब मध्य प्रदेश छोड़ने का फैसला कर लिया है. इस बीच सोशल मीडिया पर IAS जांगिड़ की कथित चैट भी वायरल हो रही है.

IAS Jangid upset with transfers, decided to leave MP
तबादलों से परेशान IAS जांगिड़, किया MP छोड़ने का फैसला
author img

By

Published : Jun 16, 2021, 8:33 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश कैडर (MP Cadre) के युवा आईएएस (IAS) अधिकारी लोकेश कुमार जांगिड़ (Lokesh Kumar Jangid) लगातार तबादलों से इतने परेशान हो गए कि उन्होंने अब मध्य प्रदेश छोड़ने का फैसला कर लिया है. जांगिड़ की 54 महीने की नौकरी में नौ तबादले हुए हैं. बड़वानी अपर कलेक्टर पद से हटाए गए लोकेश कुमार जांगिड़ ने अब डीओपीटी से महाराष्ट्र कैडर (Maharashtra Cadre) में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थापना दिए जाने का आग्रह किया है. राज्य सरकार ने सहमति दी तो जांगिड़ जल्द ही महाराष्ट्र कैडर में 3 साल के लिए प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे. इसके अलावा इन दिनों एक चैट का स्क्रीन शॉट भी वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि इस चैट में की गई बातें IAS लोकेश कुमार जांगिड़ ने लिखी है.

Alleged chat going viral
कथित चैट हो रही वायरल

54 महीने में IAS के 9 तबादले

2014 बैच के आईएएस (IAS) अधिकारी लोकेश कुमार जांगिड़ (Lokesh Kumar Jangid) का राज्य सरकार पिछले 54 माह में 9 बार ट्रांसफर कर चुकी है. हर बार वो नई पोस्टिंग पर ज्वॉइन भी करते रहे. अपने पोस्टिंग के दौरान लोकेश कुमार जांगिड़ ने कई स्थानों पर घोटालों को भी उजागर किया था. बता दें कि कोरोना काल में जांगिड़ बड़वानी में अपर कलेक्टर पद पर थे. इस दौरान खरीदे गए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में गड़बड़ी को उन्होंने उजागर किया था. यहां 39,000 का ऑक्सीजन कंसंट्रेटर 60000 में खरीदे गए थे. इसके अलावा अन्य उपकरणों की खरीदी में भी गड़बड़ी मिली थी. इसको लेकर उन्होंने तेजी से कार्रवाई की थी. बताया जाता है कि इसके बाद उन्हें बड़वानी से हटा दिया गया था.

कोरोना संकट में आईएएस-आईपीएस अधिकारियों की पत्नियां कर रही मानव सेवा

पारिवारिक कारण बताया वजह

बड़वानी जिला पंचायत सीईओ के पद से हटाए जाने के बाद दुखी जांगिड़ ने डीओपीटी (DOPT) से महाराष्ट्र कैडर (Maharashtra Cadre) की मांग की है हालांकि इसमें उन्होंने प्रतिनियुक्ति की वजह पारिवारिक कारण बताया है. महाराष्ट्र सरकार और डीओपीटी (DOPT) ने प्रतिनियुक्ति की सहमति भी दे दी है राज्य सरकार के रिलीव करते ही वे महाराष्ट्र में अपनी सेवाएं देंगे. 3 साल पहले जांगिड़ उस वक्त चर्चा में आए थे जब शिवपुर जिले में अपनी पदस्थापना के दौरान अतिक्रमण हटाने के मामले में सोशल मीडिया की चैट वायरल हुई थी.

सोशल मीडिया पर वायरल हुई चैट

इस बीच एमपी आईएएस ग्रुप की एक चैट सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो रही है, जिसमें बड़वानी कलेक्टर की पत्नी का जिक्र है जो किरार महासभा की सचिव बताई जा रही है. इस चैट में कहा जा रहा है कि जांगिड़ का बड़वानी से तबादला उन्हीं के द्वारा कराए जाने की बात कही जा रही है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल चैट की पुष्टि नहीं करता है.

भोपाल। मध्य प्रदेश कैडर (MP Cadre) के युवा आईएएस (IAS) अधिकारी लोकेश कुमार जांगिड़ (Lokesh Kumar Jangid) लगातार तबादलों से इतने परेशान हो गए कि उन्होंने अब मध्य प्रदेश छोड़ने का फैसला कर लिया है. जांगिड़ की 54 महीने की नौकरी में नौ तबादले हुए हैं. बड़वानी अपर कलेक्टर पद से हटाए गए लोकेश कुमार जांगिड़ ने अब डीओपीटी से महाराष्ट्र कैडर (Maharashtra Cadre) में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थापना दिए जाने का आग्रह किया है. राज्य सरकार ने सहमति दी तो जांगिड़ जल्द ही महाराष्ट्र कैडर में 3 साल के लिए प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे. इसके अलावा इन दिनों एक चैट का स्क्रीन शॉट भी वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि इस चैट में की गई बातें IAS लोकेश कुमार जांगिड़ ने लिखी है.

Alleged chat going viral
कथित चैट हो रही वायरल

54 महीने में IAS के 9 तबादले

2014 बैच के आईएएस (IAS) अधिकारी लोकेश कुमार जांगिड़ (Lokesh Kumar Jangid) का राज्य सरकार पिछले 54 माह में 9 बार ट्रांसफर कर चुकी है. हर बार वो नई पोस्टिंग पर ज्वॉइन भी करते रहे. अपने पोस्टिंग के दौरान लोकेश कुमार जांगिड़ ने कई स्थानों पर घोटालों को भी उजागर किया था. बता दें कि कोरोना काल में जांगिड़ बड़वानी में अपर कलेक्टर पद पर थे. इस दौरान खरीदे गए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में गड़बड़ी को उन्होंने उजागर किया था. यहां 39,000 का ऑक्सीजन कंसंट्रेटर 60000 में खरीदे गए थे. इसके अलावा अन्य उपकरणों की खरीदी में भी गड़बड़ी मिली थी. इसको लेकर उन्होंने तेजी से कार्रवाई की थी. बताया जाता है कि इसके बाद उन्हें बड़वानी से हटा दिया गया था.

कोरोना संकट में आईएएस-आईपीएस अधिकारियों की पत्नियां कर रही मानव सेवा

पारिवारिक कारण बताया वजह

बड़वानी जिला पंचायत सीईओ के पद से हटाए जाने के बाद दुखी जांगिड़ ने डीओपीटी (DOPT) से महाराष्ट्र कैडर (Maharashtra Cadre) की मांग की है हालांकि इसमें उन्होंने प्रतिनियुक्ति की वजह पारिवारिक कारण बताया है. महाराष्ट्र सरकार और डीओपीटी (DOPT) ने प्रतिनियुक्ति की सहमति भी दे दी है राज्य सरकार के रिलीव करते ही वे महाराष्ट्र में अपनी सेवाएं देंगे. 3 साल पहले जांगिड़ उस वक्त चर्चा में आए थे जब शिवपुर जिले में अपनी पदस्थापना के दौरान अतिक्रमण हटाने के मामले में सोशल मीडिया की चैट वायरल हुई थी.

सोशल मीडिया पर वायरल हुई चैट

इस बीच एमपी आईएएस ग्रुप की एक चैट सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो रही है, जिसमें बड़वानी कलेक्टर की पत्नी का जिक्र है जो किरार महासभा की सचिव बताई जा रही है. इस चैट में कहा जा रहा है कि जांगिड़ का बड़वानी से तबादला उन्हीं के द्वारा कराए जाने की बात कही जा रही है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल चैट की पुष्टि नहीं करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.