भोपाल। 2010 बैच के आईएएस अधिकारी अजय द्विवेदी द्वारा प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम का कार्यभार ग्रहण करने के बाद प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई अतिरिक्त प्रभार से कार्यमुक्त हो गए हैं. अभी तक पर्यटन विकास निगम के एमडी का पद प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई के पास अतिरिक्त प्रभार के रूप में था. उधर नरोन्हा प्रशासन अकादमी के संचालक अजीत कुमार को उच्च शिक्षा विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है.
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक पद से हटाकर मंत्रालय में उप सचिव बनाए गए विशेष गढ़पाले को मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण में सीईओ बनाया गया है. वहीं भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त ग्वालियर में अपार आयुक्त आनंद द्विवेदी को मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम में प्रबंध संचालक बनाया गया है.