भोपाल। राजधानी के पिपलानी इलाके में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. आनंद नगर स्थित ओमेगा इंडस्ट्रीज के स्टाफ क्वार्टर में एक कॉन्ट्रैक्टर ने बीमार पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला. वह करीब पांच साल से चल फिर नहीं पाने के कारण बिस्तर पर ही पड़ी रहती थी. अरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पांच साल से बीमार थी पत्नी
पति-पत्नी के पवित्र रिश्तों पर उस वक्त दाग लग गया, जब एक पति ने अपनी बीमार पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला. वह करीब पांच साल से चल फिर नहीं सकती थी. ये वारदात पिपलानी थाना इलाके के आनंद नगर स्थित ओमेगा इंडस्ट्रीज के स्टाफ क्वार्टर की है. आरोपी भगवान सिंह पत्नी सुशीला की बीमारी से तंग आ गया था. पिपलानी पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. नशे में वह पत्नी के इलाज में हो रहे खर्च की परेशानी बता रहा है. पुलिस ने बताया कि मृतका के शरीर पर ब्लेड के 20 वार और डंडे के मारने के निशान मिले हैं.
खुलासा: दो माह पहले लात मारकर पति ने ही की थी पत्नी की हत्या, गिरफ्तार
लंबे समय से इलाज में हो रहा था पैसा खर्च
एएसपी राजेश सिंह भदोरिया ने बताया कि लंबे समय से इलाज में हो रहे खर्च और पत्नी को लाचार देख भगवान मीणा अक्सर तनाव में आ जाता था. बीती रात्रि दोनों में कहासुनी हो गई. गुस्साए भगवान सिंह मीणा ने पत्नी को पहले ब्लेड से मारा फिर उसकी डंडे से मार कर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.