भोपाल। राजधानी भोपाल के शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ ट्रिपल तलाक का मामला सामने आया है. पुलिस ने युवती के कहने पर दहेज प्रताड़ना और ट्रिपल तलाक के तहत मामला दर्ज कर लिया है. इसमें आरोपी ससुर और पति को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसका पति ओसामा और ससुर उसे दहेज के लिए परेशान करते थे. वह आए दिन अपने घर से कुछ पैसे भी लाकर उन्हें दहेज के नाम पर देती थी, लेकिन उनकी लालसा बढ़ती जा रही थी और एक आखिरकार दहेज नहीं लाने की बात पर पति ने महिला को तीन तलाक दे दिया. पुलिस ने महिला के कहने पर महिला सुरक्षा अधिनियम व दहेज प्रताड़ना के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. महिला ने बताया कि उसका ससुर भी उसे दहेज के लिए परेशान करता था. उसे सह आरोपी मानते हुए पुलिस ने उसकी भी भागीदारी मानी और ससुर को भी गिरफ्तार कर लिया. दोनों उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
आरोपी ओसामा निजी दूध की डेरी में काम करता था. वहीं उसकी शादी पीड़िता के साथ आठ साल पहले हुई थी और उनके तीन छोटे बच्चे भी हैं. आए दिन दहेज को लेकर पीड़िता को प्रताड़ित करते थे. अब जब वह दहेज नहीं ला पाई तो उसे तीन तलाक दे दिया.