भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि पुलिस भर्ती परीक्षा के रिजल्ट में आई शिकायतों के बाद मैपआईटी की जांच में क्लीनचिट मिल चुकी है. सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है, जिस पर कोई भी व्यक्ति अपने विचार रख देता है. विचार चाहे कैसे भी हों और उसके बाद सोशल मीडिया पर जो चीजें वायरल होती हैं, वह सत्य हैं या असत्य लेकिन वो संदेह के घेरे में आ जाती हैं. मिश्रा ने कहा कि परीक्षा 25 तारीख को थी और पेपर लीक 26 तारीख को हुआ और यह जिस कॉलेज से लीक हुआ है, उसे एक कंपनी ने किराए पर लिया हुआ था. इसलिये सीधा उसके बारे में कुछ नहीं कहना चाहिए.
देश के खिलाफ गाने का ख्याल निकाल दें : रीवा में उर्स के मौके पर राष्ट्र के खिलाफ विवादित बयान देने वाले कव्वाल के मामले में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मेरा कव्वाल से निवेदन है कि वह ठुमरी- दादरा कुछ भी गाएं लेकिन देश के खिलाफ गाने का ख्याल भी निकाल दें. क्योंकि यह राष्ट्रवाद का युग है और राष्ट्रवादी सरकार है. अब इस तरह की बातें नहीं चलेंगी. मैंने तत्काल प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दे दिए थे. कव्वाल साहब शरीफ परवा के खिलाफ़ धारा 153, 505 और 253 में मामला दर्ज कर लिया गया और केस रजिस्टर्ड कर कार्रवाई भी की जा रही है. हमारी दो टीमें उनको राउंडअप करने के लिए कानपुर पहुंच चुकी हैं और कानपुर पुलिस सहयोग कर रही है. जल्द ही वो राउण्ड अप हो जाएंगे.
-
कव्वाल शरीफ परवाज खान प्रकरण में केस दर्ज हो चुका है और हमारी पुलिस की दो टीमें उन्हें राउंड अप करने के लिए कानपुर में हैं।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) March 31, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ऐसे लोगो से मेरा यही कहना है कि लेखक हो, गायक हो, शायर हो या कव्वाल, राष्ट्रविरोध का दिल से निकाल दें खयाल। pic.twitter.com/fpfNi03pj1
">कव्वाल शरीफ परवाज खान प्रकरण में केस दर्ज हो चुका है और हमारी पुलिस की दो टीमें उन्हें राउंड अप करने के लिए कानपुर में हैं।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) March 31, 2022
ऐसे लोगो से मेरा यही कहना है कि लेखक हो, गायक हो, शायर हो या कव्वाल, राष्ट्रविरोध का दिल से निकाल दें खयाल। pic.twitter.com/fpfNi03pj1कव्वाल शरीफ परवाज खान प्रकरण में केस दर्ज हो चुका है और हमारी पुलिस की दो टीमें उन्हें राउंड अप करने के लिए कानपुर में हैं।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) March 31, 2022
ऐसे लोगो से मेरा यही कहना है कि लेखक हो, गायक हो, शायर हो या कव्वाल, राष्ट्रविरोध का दिल से निकाल दें खयाल। pic.twitter.com/fpfNi03pj1
-
मध्यप्रदेश में कमलनाथ जी के नेतृत्व में पूरी कांग्रेस पहले ही घर बैठ चुकी है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) March 31, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जनता कांग्रेस की सच्चाई अच्छी तरह जान चुकी है इसलिए उसके किसी भी अभियान का कोई फायदा नहीं होने वाला है।@OfficeOfKNath pic.twitter.com/AureWKhBU7
">मध्यप्रदेश में कमलनाथ जी के नेतृत्व में पूरी कांग्रेस पहले ही घर बैठ चुकी है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) March 31, 2022
जनता कांग्रेस की सच्चाई अच्छी तरह जान चुकी है इसलिए उसके किसी भी अभियान का कोई फायदा नहीं होने वाला है।@OfficeOfKNath pic.twitter.com/AureWKhBU7मध्यप्रदेश में कमलनाथ जी के नेतृत्व में पूरी कांग्रेस पहले ही घर बैठ चुकी है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) March 31, 2022
जनता कांग्रेस की सच्चाई अच्छी तरह जान चुकी है इसलिए उसके किसी भी अभियान का कोई फायदा नहीं होने वाला है।@OfficeOfKNath pic.twitter.com/AureWKhBU7
कांग्रेस के अभियान पर कसा तंज : कांग्रेस द्वारा से महंगाई के खिलाफ जो अभियान चालू हुआ, उसके विषय में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस की स्थिति क्या होगी. कांग्रेस से कोई भी दल समझौता नहीं करना चाहता. पूरी कांग्रेस घर बैठ गई और उनका जो घर-घर चलो अभियान था, उसी तरह यह अभियान भी घर ही बैठने वाला है. यह पब्लिक है यह सब जानती है. जहां तक सवाल आरक्षक भर्ती परीक्षा का है, उसमें केवल एक शिकायत आई थी. यह भी कहना ठीक नहीं है, क्योंकि एक ही बार परीक्षा परिणाम घोषित हुआ है, दो बार नहीं. (Home minister defend revenue minister) (FIR against qawwal)