भोपाल। बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं का मानव सेवा समिति द्वारा सम्मान किया गया. इस मौके पर राजधानी के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुस्तक और स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया. शिक्षा मानव सेवा समिति के पदाधिकारी ने कहा कि राजधानी के मेधावी बच्चों का सम्मान करना चाहिए ताकि उनका मनोबल बढ़े.
भोपाल में शिक्षा एवं मानव सेवा समिति द्वारा सम्मान समारोह में मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. समिति के पदाधिकारी चेतन सिंह ने बताया कि छात्रों ने शासकीय स्कूलों की बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक हासिल किए हैं और अपने प्रदेश का नाम रोशन किया है.
समिति ने करीब 100 से अधिक बच्चों को कार्यक्रम में सम्मानित किया. समिति के पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार द्वारा इस बार मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान नहीं किए जाने पर नाराजगी भी जताई. उन्होंने कहा कि यदि छात्रों को सम्मान मिलता है तो उससे उनका मनोबल बढ़ता है लेकिन सरकार ने उन्हें सम्मान देने के लिए कोई पहल नहीं की है जो निंदनीय कार्य है. उन्होंने कहा कि हम शासन की सद्बुद्धि के लिए भगवान से कामना करेंगे.