भोपाल। राजधानी में भेल के एक अधिकारी को हनीट्रैप में फंसा कर करीब डेढ़ लाख रुपए ऐंठने का मामला सामने आया है. आरोपियों ने हनीट्रैप मामले में अधिकारी को फंसाकर ठगी को अंजाम दिया. पहले दो महिलाएं अधिकारी के घर पहुंचीं, इसी दौरान गिरोह के पुरुष साथी पुलिसकर्मी बनकर वहां पर आ गए. इसके बाद अधिकारी को बलात्कार व वैश्यावृत्ति के मामले में फंसाकर बदनाम करने की धमकी दी गई, डेढ़ लाख रुपए लेने के बाद भी वे और पैसे मांगने लगे. जिस पर अधिकारी ने मामले के दस दिन बाद गोविंदपुरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने प्रकरण दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
ऐसे हनीट्रैप में फंंसाया: भोपाल के गोविंदपुरा थाने के थाना प्रभारी लोकेंद्र सिह ठाकुर ने बताया है कि 41 वर्षीय भेल अधिकारी, भेल टाउनशिप में ही रहते हैं. पिछले महीने उनकी पत्नी बच्चों को लेकर मायके चली गई थी. करीब एक महीने पहले पीड़ित एक महिला के संपर्क में आए. जल्द ही दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई चूंकि भेल अधिकारी घर में अकेले थे इसलिए महिला ने उनके घर आना-जाना शुरू कर दिया. गत 15 अप्रैल को गिरोह की महिला फिर से फरियादी के घर आई और इस बार अपने साथ एक अन्य महिला को भी लाई.
दोनों महिलाएं जब अंदर बैठकर अधिकारी से बात कर रही थीं इसी दौरान दरवाजे पर किसी ने दस्तक दी. फरियादी ने दरवाजा खोला तो सामने पुलिस की वर्दी में एक युवक अपने साथी के साथ खड़ा दिखाई दिया. दरवाजा खुलते ही दोनों दनदनाते हुए उस कमरे में जा पहुंचे, जहां पर महिलाएं बैठी हुई थीं. इस वक्त तब महिलाएं आधे कपड़े उतार चुकी थीं. पुलिसकर्मियों ने कहा कि हमें घर की तलाशी लेनी है. इसके बाद बदनाम करने का डर दिखाकर उन्होंने अड़ीबाजी करना शुरू कर दिया. पैसा नहीं देने पर दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देने लगे. इसके बाद फरियादी ने कुछ पैसे घर से दिए, थोड़े-थोड़े कर गिरोह के लोगों ने उनसे डेढ़ लाख रुपए की ठगी कर ली.
Also Read |
दोबारा रुपए मांगने पर हुआ ठगी का एहसास: कुछ दिनों पहले ही हनीट्रैप का शिकार हुए फरियादी ने यह समझा कि पूरा मामला निपट गया. इस दौरान दस दिन तक पुलिस के पास नहीं पहुंचा. फिर से हनीट्रैप गिरोह के लोगों ने पैसों की मांग करना शुरू कर दिया. भेल अधिकारी को लगा कि उन्हें फिर से लाखों रुपए देने पड़ जाएंगे. गिरोह के लोग भी उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहे थे. परेशान होकर कल गोविंदपुरा थाने पहुंचकर मामले की शिकायत कर दी. पुलिस ने ब्लैकमेल कर अड़ीबाजी करने और झूठे केस में फंसाने की धमकी देने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. शुरूआती जांच में पता चला है कि जो युवक पुलिसकर्मी बनकर आया था वह छोला इलाके का पुराना बदमाश है पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.