ETV Bharat / state

Home Minister Narottam Mishra: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- हिंसा करने वालों से दोबारा मतदान के खर्च की वसूली का प्रस्ताव नहीं - कोरोना के 107 नए केस

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने कहा है कि मतदान के दौरान हिंसा कराने वालों से दोबारा मतदान का खर्च वसूलने का प्रस्ताव राज्य सरकार के पास नहीं है. उन्होंने कहा कि पत्थर फेंकने वालों के लिए अलग कानून है. गृह मंत्री ने नगरीय निकाय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस के दावों पर कहा कि बीते 18 साल में मध्यप्रदेश में कभी भी कांग्रेस का वोट प्रतिशत बीजेपी से ज्यादा नहीं रहा. ऐसे में कांग्रेस के दावों की हकीकत समझी जा सकती है. (No proposal to recover cost) (Who committed violence in election) (No place in third party MP) (Taunt on Kamal Nath election campaign)

Home Minister Narottam Mishra statement
दोबारा मतदान के खर्च की वसूली का प्रस्ताव नहीं
author img

By

Published : Jul 2, 2022, 2:11 PM IST

भोपाल। पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दौरान प्रदेश में कई स्थानों पर विवाद हुए. भिंड और छतरपुर जिले के कुछ पोलिंग बूथ पर फिर से मतदान होना है. चुनाव के दौरान हिंसा करने वालों से वसूली के विषय में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि फिर से मतदान कराने का खर्च हिंसा करने वाले लोगों से वसूलने का कोई प्रस्ताव सरकार के पास नहीं है. उन्होंने कहा कि पत्थर फेंकने वालों से वसूली के लिए अलग कानून है. भाजपा द्वारा जारी किए गए संकल्प पत्र को कांग्रेस ने खोखला बताया है, इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यदि भाजपा को अब इस बात के लिए कांग्रेस से प्रमाण पत्र लेना पड़े तो बड़ी दिक्कत वाली बात है. 18 साल में बीजेपी से ज्यादा वोट कांग्रेस नहीं ला पाई, किसी भी चुनाव में.

दोबारा मतदान के खर्च की वसूली का प्रस्ताव नहीं

उदयपुर बार एसोसिएशन के निर्णय का स्वागत : उदयपुर की घटना पर वहां के बार एसोसिएशन द्वारा निर्णय लिया गया है कि कन्हैया के हत्यारों का केस कोई वकील नहीं लड़ेगा, गृहमंत्री ने इस पहल का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि समाज में इस तरह के अपराध करने वालों के खिलाफ जब लोग जागृत होते हैं तो इस तरह के निर्णय सामने आते हैं.

तीसरे दल की एमपी में कोई जगह नहीं : गृह मंत्री ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में भी भाजपा का वोट प्रतिशत बढ़ा था पर कांग्रेस ने जोड़-तोड़ करके सरकार बना ली थी. उपचुनाव में भी उन्होंने दावा किया था कि विधायक दल की अगली बैठक मुख्यमंत्री आवास पर होगी और 15 अगस्त को झंडा वही फहराएंगे, उसका क्या हुआ. केजरीवाल के सिंगरौली चुनावी दौरे पर गृह मंत्री ने कहा कि स्वागत है पर तीसरे दल को मध्यप्रदेश में कोई जगह नहीं है. उन्होंने कहा कि हैदराबाद में होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ मैं भी जाऊंगा.

  • .@ArvindKejriwal जी का मध्य प्रदेश में स्वागत हैं लेकिन यहां तीसरे दल की कोई गुंजाइश नहीं है। आम आदमी पार्टी को कोई भ्रम है तो यह जल्द ही टूट जाएगा। pic.twitter.com/FkWeDOVokJ

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) July 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • .@BJP4India पर जनता का विश्वास है, इसलिए चुनाव में हमारी जीत होती है। कांग्रेस का दृष्टिकोण धृतराष्ट्र वाला है, इसलिए उसे यह बात दिखाई नहीं देती।
    दृष्टि का इलाज किया जा सकता है, दृष्टिकोण का नहीं। pic.twitter.com/r0P7ApJNMt

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) July 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कमलनाथ के चुनाव प्रचार पर कसा तंज : कमलनाथ का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह भारी बारिश में प्रचार कर रहे हैं. इस पर गृह मंत्री ने कहा कि कमलनाथ खुली जीप में छाता लगाकर प्रचार कर रहे थे. लोगों से मिल रहे थे. मैंने भी वह वीडियो देखा है. ऐसा जनसंपर्क उन्हें मुबारक हो. दिग्विजय सिंह ने कहा है कि अगर किसी को कांग्रेस में युवाओं से मिलना है तो वह जयवर्धन से मिल सकता है. इस पर गृह मंत्री ने कहा कि दिग्विजय सिंह पहले भी कह चुके हैं कि वह बूढ़े नहीं हुए हैं. कांग्रेस में सिर्फ दो ही जवान हैं कमलनाथ और दिग्विजय सिंह. इसके अलावा जो युवा कार्यकर्ता हैं वे नकुलनाथ और जयवर्धन से मिलें और बाकी कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय के बाहर धरने पर बैठें.

  • .@OfficeOfKNath जी अगर बारिश में गाड़ी में बैठे-बैठे छाता लगाकर लोगों से मिलने-जुलने को ही जनसंपर्क समझते हैं, तो ऐसा जनसंपर्क उन्हीं को मुबारक। pic.twitter.com/Eu9xjTqzy4

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) July 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

Repolling in MP Panchayat Election: बूथ पर कब्जा करने वालों को देना होगा पुनर्मतदान का खर्च, पांच लाख वसूली का नोटिस जारी, नहीं तो बुलडोजर करेगा काम

कोरोना के 107 नए केस : कोरोना पर गृह मंत्री ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 107 नए मामले सामने आए, 62 ठीक हुए, एक्टिव केस की संख्या 636 बची है. पुलिस के 2 जवान प्रदेश में संक्रमित हुए हैं. 7052 सैंपल पूरे प्रदेश में लिए गए हैं.

भोपाल। पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दौरान प्रदेश में कई स्थानों पर विवाद हुए. भिंड और छतरपुर जिले के कुछ पोलिंग बूथ पर फिर से मतदान होना है. चुनाव के दौरान हिंसा करने वालों से वसूली के विषय में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि फिर से मतदान कराने का खर्च हिंसा करने वाले लोगों से वसूलने का कोई प्रस्ताव सरकार के पास नहीं है. उन्होंने कहा कि पत्थर फेंकने वालों से वसूली के लिए अलग कानून है. भाजपा द्वारा जारी किए गए संकल्प पत्र को कांग्रेस ने खोखला बताया है, इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यदि भाजपा को अब इस बात के लिए कांग्रेस से प्रमाण पत्र लेना पड़े तो बड़ी दिक्कत वाली बात है. 18 साल में बीजेपी से ज्यादा वोट कांग्रेस नहीं ला पाई, किसी भी चुनाव में.

दोबारा मतदान के खर्च की वसूली का प्रस्ताव नहीं

उदयपुर बार एसोसिएशन के निर्णय का स्वागत : उदयपुर की घटना पर वहां के बार एसोसिएशन द्वारा निर्णय लिया गया है कि कन्हैया के हत्यारों का केस कोई वकील नहीं लड़ेगा, गृहमंत्री ने इस पहल का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि समाज में इस तरह के अपराध करने वालों के खिलाफ जब लोग जागृत होते हैं तो इस तरह के निर्णय सामने आते हैं.

तीसरे दल की एमपी में कोई जगह नहीं : गृह मंत्री ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में भी भाजपा का वोट प्रतिशत बढ़ा था पर कांग्रेस ने जोड़-तोड़ करके सरकार बना ली थी. उपचुनाव में भी उन्होंने दावा किया था कि विधायक दल की अगली बैठक मुख्यमंत्री आवास पर होगी और 15 अगस्त को झंडा वही फहराएंगे, उसका क्या हुआ. केजरीवाल के सिंगरौली चुनावी दौरे पर गृह मंत्री ने कहा कि स्वागत है पर तीसरे दल को मध्यप्रदेश में कोई जगह नहीं है. उन्होंने कहा कि हैदराबाद में होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ मैं भी जाऊंगा.

  • .@ArvindKejriwal जी का मध्य प्रदेश में स्वागत हैं लेकिन यहां तीसरे दल की कोई गुंजाइश नहीं है। आम आदमी पार्टी को कोई भ्रम है तो यह जल्द ही टूट जाएगा। pic.twitter.com/FkWeDOVokJ

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) July 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • .@BJP4India पर जनता का विश्वास है, इसलिए चुनाव में हमारी जीत होती है। कांग्रेस का दृष्टिकोण धृतराष्ट्र वाला है, इसलिए उसे यह बात दिखाई नहीं देती।
    दृष्टि का इलाज किया जा सकता है, दृष्टिकोण का नहीं। pic.twitter.com/r0P7ApJNMt

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) July 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कमलनाथ के चुनाव प्रचार पर कसा तंज : कमलनाथ का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह भारी बारिश में प्रचार कर रहे हैं. इस पर गृह मंत्री ने कहा कि कमलनाथ खुली जीप में छाता लगाकर प्रचार कर रहे थे. लोगों से मिल रहे थे. मैंने भी वह वीडियो देखा है. ऐसा जनसंपर्क उन्हें मुबारक हो. दिग्विजय सिंह ने कहा है कि अगर किसी को कांग्रेस में युवाओं से मिलना है तो वह जयवर्धन से मिल सकता है. इस पर गृह मंत्री ने कहा कि दिग्विजय सिंह पहले भी कह चुके हैं कि वह बूढ़े नहीं हुए हैं. कांग्रेस में सिर्फ दो ही जवान हैं कमलनाथ और दिग्विजय सिंह. इसके अलावा जो युवा कार्यकर्ता हैं वे नकुलनाथ और जयवर्धन से मिलें और बाकी कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय के बाहर धरने पर बैठें.

  • .@OfficeOfKNath जी अगर बारिश में गाड़ी में बैठे-बैठे छाता लगाकर लोगों से मिलने-जुलने को ही जनसंपर्क समझते हैं, तो ऐसा जनसंपर्क उन्हीं को मुबारक। pic.twitter.com/Eu9xjTqzy4

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) July 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

Repolling in MP Panchayat Election: बूथ पर कब्जा करने वालों को देना होगा पुनर्मतदान का खर्च, पांच लाख वसूली का नोटिस जारी, नहीं तो बुलडोजर करेगा काम

कोरोना के 107 नए केस : कोरोना पर गृह मंत्री ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 107 नए मामले सामने आए, 62 ठीक हुए, एक्टिव केस की संख्या 636 बची है. पुलिस के 2 जवान प्रदेश में संक्रमित हुए हैं. 7052 सैंपल पूरे प्रदेश में लिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.