भोपाल। मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच प्रशासन ने एक बार फिर रात में बेवजह घूमने वालों पर धारा 144 के तहत कार्रवाई करने के आदेश जारी किए गए हैं. हालांकि गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के मुताबिक मध्यप्रदेश में लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा. सरकार कोरोना से बचाव को लेकर दूसरे विकल्पों पर भी विचार कर रही है.
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्य प्रदेश में 12 से ज्यादा मंत्री संक्रमित हो चुके हैं और लोगों को भी कोरोना वायरस से बचने के लिए अपनाई जाने वाली सावधानियों को अपनी प्रतिदिन की आदत में शामिल करना होगा. राजधानी भोपाल सहित सभी जिलों में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इंदौर में औसतन 400 कोरोना के मामले हर दिन मिल रहे हैं. इसी तरह राजधानी भोपाल में ढाई सौ के करीब हर रोज कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं. इसलिए जरुरी है लोग सावधानी बरते.
भोपाल में बच्चों और बुजुर्गों के घर से बाहर निकलने पर रोक
राजधानी भोपाल में तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों पर को देखते हुए जिला प्रशासन ने 65 वर्ष की आयु से अधिक बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और 10 साल से कम आयु के बच्चों को घर से निकलने पर प्रतिबंध रहेगा. इसके अलावा रात 10:30 बजे से सुबह 6:00 बजे तक सिर्फ मेडिकल इमरजेंसी और जरूरी कार्य के लिए ही आवागमन किया जा सकेगा. बेवजह घूमने वालों के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी. इसी तरह रात आठ बजे के बाद सभी दुकानें बंद करने के निर्देश दिए गए हैं.