भोपाल। उपचुनावों के लिए प्रत्याशियों के ऐलान को लेकर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान आया है. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कांग्रेस की तुलना बिना तैयारी के परीक्षा देने वाले छात्र से की है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बिना तैयारी के परीक्षा देने वाले छात्र को कॉपी जमा करने में कितनी देर लगती है, बीजेपी पूरी तैयारी के बाद उम्मीदवारों का ऐलान करेगी.
-
खंडवा लोकसभा सीट सहित विधानसभा की तीन सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा की पूरी तैयारी है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) October 6, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जल्द ही शुभ मुहूर्त में उम्मीदवारों के नामों का एलान भी कर दिया जाएगा।@BJP4MP pic.twitter.com/CqRtV7AuaU
">खंडवा लोकसभा सीट सहित विधानसभा की तीन सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा की पूरी तैयारी है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) October 6, 2021
जल्द ही शुभ मुहूर्त में उम्मीदवारों के नामों का एलान भी कर दिया जाएगा।@BJP4MP pic.twitter.com/CqRtV7AuaUखंडवा लोकसभा सीट सहित विधानसभा की तीन सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा की पूरी तैयारी है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) October 6, 2021
जल्द ही शुभ मुहूर्त में उम्मीदवारों के नामों का एलान भी कर दिया जाएगा।@BJP4MP pic.twitter.com/CqRtV7AuaU
शुभ मुहूर्त में बीजेपी करेगी नामों का ऐलान
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि "हम भारतीय संस्कृति के लोग हैं. अभी पितृपक्ष खत्म हुआ है. जहां तक कांग्रेस का सवाल है, तो जो विद्यार्थी पढ़कर नहीं जाता, उसे कॉपी जमा करने में कितनी देर लगती है. हमारी पार्टी के नेतृत्व की सर्वांगीण सोच और सबको साथ लेकर चलने की सोच है. परस्पर चर्चा करके जल्दी शुभ मुहूर्त में सूची आ जाएगी."
1 लोकसभा, 3 विधानसभा सीटों पर होना है मतदान
दरअसल मध्य प्रदेश में एक लोकसभा सीट और 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. कांग्रेस चारों सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है. जबकि बीजेपी ने किसी भी सीट पर प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है. पर्चा भरने की आखिरी तारीख करीब आने के चलते अब लोगों को बीजेपी के प्रत्याशी के नामों का इंतजार है. इसे लेकर नरोत्तम मिश्रा से सवाल किया गया था. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बीजेपी शुभ मुहूर्त में प्रत्याशी का ऐलान करेगी.
कांग्रेस ने सभी सीटों पर किया प्रत्याशियों का ऐलान
कांग्रेस ने खंडवा लोकसभा सीट से राजनारायण सिंह पूर्णी को उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा जोबट से महेश पटेल, रैगांव से कल्पना वर्मा और पृथ्वीपुर से नितेन्द्र सिंह राठौर को अपना उम्मीदवार बनाया है.